माँ क्षिप्रा तट पर शिक्षको का स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न


देवास। क्षिप्रा नदी तट पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा वर्ष के अंत मे शिक्षको का स्नेह सम्मेलन व सम्मान किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक शिक्षको ने भाग लिया। समिति लगातार 22 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन समिति वर्ष भर करती रहती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास खेलजगत के खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी सर  थे। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य कैलाशचंद्र सोनी ने की। विशेष अथिति गांव क्षिप्रा के उप सरपंच कीर्ति उपाध्याय थे। विशेष आमंत्रित प्रसिद्ध मालवीय कॉमेडियन रचनाओं को विशेष अंदाज में प्रस्तुत करने वाले ओर यू ट्यूब पर जबरजस्त सफलता पाने वाले, इन्दर पटेल, उषा जोशी मेडम, विनीता  प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल, सरला प्रजापति  समाज सेविका इंदौर, बूढ़ी बरलाई के सरपंच राजा पटेल, संगीत जोशी मेडम मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम के सूत्रधार सलीम शेख, राजेश बराना, कमल जोशी, मुकेश जाटव, रमेश सोलंकी, फुलदास बैरागी, गुरुजी शंकरलाल धौलपुरिया, पपीता जोशी, बेबी बाई जोशी, भगवंता बाई, सरोज सोलंकी, राजू बाई आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। माँ सरस्वती पूजन पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत गरीब, निसहाय, बुजर्गो को कम्बल वितरण कर की गई। समिति का प्रतिवेदन राजेश बराना ने पढ़कर सुनाया, अतिथि  भाषण में उषा जोशी मेडम ने समिति के कार्यो के बारे में बताया। राजा पटेल सरपंच बूढ़ी बरलाई शिक्षको को वंदन किया। इन्दर पटेल ने आपकी ही रचनाये सुनाई, उप सरपंच  क्षिप्रा कीर्ति उपाध्याय ने सभी के आने पर पंचायत की ओर से सबको धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि के रूप मे सोलंकी सर ने समिति को समाज के हर क्षेत्र में इसी तरह कार्य करने के लिए कहा अथितियों के भाषण के बाद शिक्षको का सम्मान शुरू हुआ। सम्मान पाने वालो में प्रमुख रूप से राजश्री चिंचोलिकर मेडम, यशोदा आर्य, विमला कौशल, कुसुम सोनी मेडम, मोहनदास बैरागी, कदिर सर, जितेंद्र चौधरी, लक्ष्मी माली मेडम, प्रवीण आशापुरे, उमा भारती, चिंतामण पटेल, सलीम शेख़ नीलम वशिष्ठ आदि शामिल है। संचालन सलीम शेख ने किया एवं आभार  कमल जोशी ने माना। बड़ी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में