कुर्मी क्षत्रिय समाज का सम्मेलन संपन्न विद्यार्थियों एवं वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान




देवास। कुर्मी क्षत्रिय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति देवास का सम्मेलन किंगजार्ज हा.से. स्कूल बजरंग नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में लगभग 600 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार थेे। विशेष अतिथि अरूण पटेल युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं ममता एस पटेल महिला प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज, राजकुमार कटियार, अध्यक्ष उज्जैन एवं रोशन पटेेल धार उपस्थित थेे। कार्यक्रम की शुरूआत छत्रपति शिवाजी , साहू जी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई । अध्यक्ष कुंजबिहारीसिंह ने समाज की गतिविधियों एवं कार्यो पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में और उन्नतीपूर्ण कार्य करने का आश्वासन दिया तथा समाज को नई दिशा देने के लिये युवाओं का आव्हान किया। लालजी पटेल ने अपने उद्बोधन में समाज के महत्व को समझाते हुए सभी सदस्यों से संगठित होकर कार्य करने की अपील की । राजेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जातीय असमानता के कारण हमारा देश पीछे जा रहा है। पहले हिन्दी भाषी प्रांतों के अलावा अन्य प्रांत जहां हिंदी नहीं बोली जाती उन्हें भी साथ रखकर सम्मेलन करना चाहिये। देवास में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाने हेतु अपील करते हुए कहा कि सरदार पटेल एक समाज के नहीं अपितु पूरे देश के हैं। इसलिए देवास के प्रशासन और सभी वर्गो को इस महान कार्य में साथ देना चाहिये। उज्जैन से पधारे समाज अध्यक्ष राजकुमार कटियार ने अपने उद्बोधन में देवास के कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस तरह केे रचनात्मक कार्यक्रम सतत होते रहना चाहिये। भोपाल से पधारे युवा प्रदेश अध्यक्ष अरूण पटेल ने समाज के लोगों को मृृत्यु भोज बंद करने की सलाह दी । तथा सामूहिक विवाह पर जोर देते हुए कहा कि विवाह में ज्यादा खर्च न कर यह राशि पुत्रियों के भविष्य हेतु प्रदान कर देना चाहिये। भोपाल से पधारी महिला प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ममता पटेल ने पर्दा प्रथा बंद करने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया। बच्चों को अच्छी शिक्षा लेते हुए प्रशासनिक सेवाओं में जाने हेतु प्रेरित किया। देवास में सरदार पटेल की प्रतिमा लगाने की अपील की। देवास में व्यवस्थित कार्यक्रम की सराहना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकिशोर पाटीदार ने सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा प्रणाली इस तरह से हो कि बच्चे अपनी रूचि  के अनुसार विषय लेकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़कर देश की सेवा करे। उद्योग जगत में जो लोग ज्यादातर जो सामाजिक  गतिविधियों से दूर हो जाते हैं उन्हें भी इस तरह सामाजिक गतिविधियों में योगदान देना चाहिये। आपने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं भी अपने स्तर पर सभी को साथ लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा देवास में उचित स्थान पर लगाने का भरसक प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया एवं वरिष्ठजनों को शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। सांस्कृति प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में कार्यकारिणी के धीरेन्द्रसिंह, टी.एन.सिंह, बृजराजसिंह, संतोष गौर, बसंत गौर, उमेशसिंह, अनिलसिंह, जितेन्द्र पाटीदार, अनिरूद्धसिंह, मंगलेशसिंह, व्हायएन पटेल, विजयसिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेश पटेल एवं लालजी पटेल ने किया तथा आभार जागेश्वरसिंह ने माना।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !