कबड्डी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
देवास। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित खेलो खिलाड़ी खेलो कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14) बालक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें ओशन इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम के खिलाड़ी दीपक पांचाल (कप्तान), राजदीप राव, अंकित राव, साहिल पटेल, रितेश पाल, आर्यन सूर्यवंशी, रोहन परते, अभय चौहान, हर्ष गोस्वामी, सागर प्रजापति, पीयूष पटेल, यश मीना, मोहित बनिया, सुजल अरोरा ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओशन इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य ममता कुशवाह, विकास विश्वकर्मा, एचआर मैनेजर हर्ष सोनी व समस्त स्टाफ ने कोच विकास केशवाल व टीम के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।
Comments
Post a Comment