कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक कैलाश कुंडल का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया

खातेगांव -कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से पहुंचे उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने उनके निवास पर,

अनिल उपाध्याय, खातेगांव /
खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक मध्य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश कुंडल का जन्मदिन रविवार को उनके निवास कन्नौद स्थित कैलाश भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर मिठाई बांटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्व विधायक कैलाश कुंडल को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता  कुंडल के कन्नोद स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया जो देर रात तक चलता रहा, कार्यकर्ता जहां फूल मालाएं केक लेकर पहुंचे जहा उन्होंने अपने प्रिय नेता का जन्मदिन अपने बीच मनाया और उन्हें दीर्घायु होने की कामना देते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया, इतना ही नहीं जिले एवं प्रदेश से कई कांग्रेसी नेता और उनके समर्थकों के फोन भी दिनभर कुंडल को बधाई देने के लिए आते रहे, दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री काल में आप खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहते हुए आपने क्षेत्र के  विकास के लिए कई सौगात दी, विधानसभा में आप एक प्रखर वक्ता के रूप में पहचाने जाते रहे ,आप भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के साथ ही कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे मिलनसार लोकप्रिय सबके चहेते कांग्रेस नेता पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ब्राह्मणों के गौरव भी माने गए हैं आपको ब्राह्मण समाज की ओर से भी जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में