कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 135 वाँ स्थापना दिवस बनाया

 

पुनासा:-खंडवा जिले के विकासखंड पुनासा मे ग्राम पंचायत परिसर मे काँग्रेसजनो ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 135 वाॅ स्थापना दिवस मनाया ! भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सर ए.ओ.हयूम ने विभिन्न उद्देश्यो को लेकर की थी जिनमे प्रमुख उद्देश्य समाजसेवा जैसे महत्वपूर्ण कार्य  थे  लोकतांत्रिक तरीके से राष्ट्रवादी आंदोलन चलाना , लोगो मे राजनीतिक चेतना विकसित करना , लोगो मे जाति धर्म एवं क्षेत्रीयता की भावना से परे राष्ट्रीयता की भावना विकसित करना आदि जिला कांग्रेस प्रवक्ता नारायण सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गो के विकास एवं उत्थान की बात करती है । उन्होंने कहा मध्य प्रदेश मे काग्रेस की सरकार है हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ  एंव विधायक नारायण पटेल  बहुत अच्छा काम कर रहे हम सभी कार्यकर्ताओ  दायित्व बनता है कि हम  हमारी सरकार के कामो का प्रचार प्रसार करे । जिसमे कार्यक्रम में नारायण सिंह तोमर ,असलम जिंद्रान, समी खान ,जगदीश यादव, नरेंद्र यादव, पन्नालाल राठौड़ ,कमल फूलमाली उपसरपंच पुनासा, रामसिंह कुशवाह ,सुंदरलाल पवार ,सोनू पटेल इत्यादि काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग