जिला स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन एवं उद्यम का समागम


देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को मल्हार स्मृति मंदिर में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं उद्यम समागम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एमएसएमई विकास संस्थान के गर्ग एवं  डे, महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र आर.के. तिवारी, कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यवसायी किरण खराड़े के अलावा लगभग 300 युवा उद्यमी एवं बड़ी संख्या में युवक-युवती उपस्थित थे।


     कार्यक्रम में डॉ. पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हितग्राही मार्गदर्शित होते हैं। उन्होंने कहा कि शासन की स्वरोजगार योजनाओं से जहां एक ओर युवाओं को रोजगार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उनसे युवा आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो रहे हैं। कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने कहा कि युवा इन स्वरोजगार योजनाओं के ऋण लेकर रोजगार तो पाते ही हैं साथ ही दूसरे अन्य युवाओं को भी रोजगार मुहैया कराते हैं। कलेक्टर डॉ.  पाण्डेय ने युवा-युवतियों तथा उद्यमियों को शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने प्रतीक स्वरूप स्वीकृति प्रमाण पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किए।


सफल उद्यमियों ने साझा किए अपने अनुभव


     कार्यक्रम में आए सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। उद्यमियों ने कहा कि पूर्व में जब वे दूसरों के यहां काम करते थे तो उनकी आजीविका चलाने में उन्हें काफी परेशानियों आती थी, लेकिन स्वरोजगार योजनाओं से ऋण प्राप्त करने के बाद उनके जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। आज वे सफल उद्यमी तो बने ही है। साथ ही अब वे दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग