ग्राम पंचायत करडी सचिव द्वारा किए भ्रष्टाचार की जाँच कर की जाए कार्यवाही
- सरपंच प्रतिनिधि, उप सरपंच सहित ग्रामीणो जनसुनवाई में की शिकायत
देवास। जनपद पंचायत बागली के ग्राम पंचायत करडी के सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह जामले, उप सरपंच कुंवरसिंह बामनिया सहित ग्रामीणो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत करडी सचिव द्वारा मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। सचिव सरपंच ही नही आमजन की समस्याओ को सुनने को तैयार नही है। सचिव मनमाने ढंग से ग्राम सभा का आयोजन कर खुद ही दूसरो से हस्ताक्षर आदि लेता है और कोई बैठक का आयोजन नही करता है। सचिव ने रोजगार सहायक के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को अपने स्तर से ही नियुक्त कर लिया है और दोनो के द्वारा शासन की योजनाओ का लाभ स्वयं के द्वारा उठाया जा रहा है। सचिव द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी प्रविष्टियां की जा रही है। शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शासन की राशि का दुरूपयोग कर सचिव स्वयं ही राशि उपयोग कर रहा है। हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना का लाभ भी नही दिया जा रहा है। सचिव हितग्राहियो की योजनाओ की राशि का आहरण कर रहा है। ग्राम के पतुलसिंह पिता हरिसिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर की प्रधानमंत्री आवास की राशि स्वीकृत हुई थी, उसकी राशि भी ग्राम पंचायत सचिव बलीराम ने बहला फुसलाकर निकलवाकर अपने खाते में डलवा ली। ऐसे कई हितग्राहियो के मामले है, जिनकी राशि का दुरूपयोग सचिव द्वारा किया गया और हितग्राहियो की योजना का लाभ अन्य व्यक्तियो को दिया जा रहा है। शासन की एक भी योजना का लाभ सचिव द्वारा हितग्राहियो को नही दिया जा रहा है। सचिव गांव के सरपंच, उप सरपंच को भी काम नही करने देता है और अपनी मनमानी कर ग्रामीणो व प्रशासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है। गांव की महिलाओ को विधवा एवं वृद्धा पेशन का लाभ भी सचिव द्वारा नही दिया जा रहा है। सचिव की कार्यशैली से ग्रामीण के पदाधिकारी सहित समस्त ग्रामीणजन नाखुश है। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम पंचायत करडी सचिव के रिकार्ड की जाँच कर किए गए भ्रष्टाचार से पर्दा उठाकर कार्यवाही की जाए।
Comments
Post a Comment