गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज कराने पर गौरव आनंद परमार का संस्था कर्मयोग ने किया सम्मान
देवास। संस्था कर्मयोग के वसीम शेख में बताया कि संस्था द्वारा हमेशा जरूरतमंद लोगो मे खुशियां बाटी जाती है, और नेक काम करने वाले एवं कुछ अलग कर गुजऱ कर अपने देश का नाम रोशन करने वालो को प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था कर्मयोग के साथी शक़ील क़ादरी के जन्मदिन के अवसर पर अलोट पायेगा स्कूल में बच्चों को नाश्ता,जलेबी और गज़क खिलाकर खुशिया बांटी गयी औऱ हाल ही में अपने जोश और जुनून से कुछ नया कर गुजऱने वाले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले देवास के युवा आनंद परमार और उनकी टीम का सम्मान भी किया गया। उन्होंने भी बच्चों के साथी खुशियां बाटी। इस अवसर पर संस्था कर्मयोग के अफज़़ल गाज़ी, शोएब शेख, मलिक शेख, जितु प्रजापति, इरफान शेख, सरफऱाज़ पठान, रियाज़ शेख, समीर अली, फ़ारुख शेख, मुस्तफा शेख, रोहित पोरवाल, सौरभ सूर्यवंशी, अर्जुन सोलंकी, जितेंद्र पोरवाल एवं अभय सिंग राजपूत आदि सभी साथी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment