घटिया निर्माण के कारण बार-बार फूट रही नहर, खेती हो रही प्रभावित, मरम्मतिकरण की मांग


देवास। ग्राम सुकलिया दतूनी के अंतर्गत सिंचाई के लिए बनाई गई नहर जो कि घटिया निर्माण के कारण चार वर्ष में 3 से 4 बार फूट चुकी है। जिसके मरम्मतीकरण की मांग को लेकर ग्राम अम्बार्डा, खारापा, निमखेड़ा, डेहरिया, बामनी, मगरिया, बुरूट, किलोदा, गादीया के ग्रामीणो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण रामविलास ने बताया कि हम कास्तकार कई गांवो से जुड़े हुए है जो कई गाँव में उक्त नहर का पानी से सिचांई करते है। उक्त गाँव का रकबा 2 दो हजार होकर उक्त नहर से पानी की सिंचाई होती है। उक्त नहर जो विगत दिनों फुट गई है। जिससे हम किसानों को सिचांई कार्य करने में बढ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेहर का शीघ्र मरम्मतिकरण नही किया गया तो हमारी गेहू, चने की फसल नष्ट हो जावेगी। इसलिय उक्त नहर को शीघ्र मरम्मतीकरण किया जाए। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नहर का निर्माण कर घटिया निर्माण करने वालो पर कार्यवाही की जाए। जिससे नहर बार-बार नही फूटे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में