एडीएमपी की सुखी दाम्पत्य जीवन एवं गुर्दे की पथरी पर व्याख्यानमाला संपन्न
देवास। एसोसिएसशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एस. दुबेे ने बताया कि एसोसिएशन की महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.सी. कोठारी, डॉ. वसंत चौैधरी एवं आयएमए अध्यक्ष डॉ. योगेेश वालिम्बे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। व्याख्यानमाला में इंदौर के सुप्रसिद्ध माईक्रो सर्जन डॉ. कपिल कोचर ने सुखी, स्वस्थ दाम्पत्य जीवन कैसे जिया जाए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसकेे पश्चात देवास के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नीरज खरे ने गुर्दे की पथरी के कारण, निदान, इलाज तथा उससे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अतिथियों का स्वागत एडीएमपी अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे, डॉ. डब्ल्यू.आर. गजधर, डॉ. राहुल सोलंकी, डॉ. नितिन मुंगी, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. आर.एस. दुबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र राठौर, डॉ. एस के शुक्ला, डॉ. दिलीप जोशी, डॉ. सुनील लाड़, डॉ. प्रमोद बापना, डॉ. पी.डी. मोघे, डॉ. एम.एम. अग्रवाल, डॉ. मनोरमा चौधरी, डॉ. भारती मुंगी, डॉ. इंद्रजीत अरोरा, डॉ. संध्या खरे, डॉ. आशा लाड़, डॉ. स्मिता चौधरी सहित देवास के समस्त चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अश्विन वर्मा ने किया तथा आभार डॉ. अभिषेक सोनी ने माना।
Comments
Post a Comment