दिव्यांगो की समस्याओ के निराकरण हेतु दिव्यांग संगठनो के पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न
देवास। दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मीठा तालाब स्थित सर्किट हाउस पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना अनुसार दिव्यांगजनों के लिए बसों में 5 सीट आरक्षित एवं किराए में 50 प्रतिशत छूट के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें दिव्यांगजनों को बसों में हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से स्टॉफ बामनिया जी उपस्थित थे। बैठक सदस्य ओंकार पाल की अध्यक्षता में हुई। दिव्यांगजनों ने बताया कि इंदौर से संचालित होने वाली बसों में ज्यादातर शिकायतें आ रही है और वह 50 प्रतिशत छूट नहीं दे रहे हैं। दिव्यांग एकता कल्याण मंच जिला अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि जिला देवास के तहसील स्तर पर इस अधिनियम की जानकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी महोदय द्वारा बनाए जा रहे पास को बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाए ताकि दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ पूर्ण तरीके से मिल सके एवं जानकारी भी प्राप्त हो सके। दिव्यांगों को 50 प्रतिशत छूट की जानकारी नहीं होने के कारण उनसे पूरा किराया वसूल लिया जाता है। इस अवसर पर दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के सुरेन्द्र कुमावत, रामेश्वर मौर्य, विक्रम सोलंकी, सुरेश कामले आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment