देवनारायण जयंती पर होगा महासम्मेलन, अभा गुर्जर महासभा की बैठक में हुआ निर्णय
देवास। देवनारायण जयंती को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को स्थानीय मीठा तालाब स्थित स्थानीय सर्किट हाऊस पर जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह कराड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 फरवरी को आने वाली देवनारायण जयंती पर महासम्मेलन होगा, जिसमें जिले सहित प्रदेशभर से समाजजन हिस्सा लेंगे। बैठक में सरदार पटेल मार्ग स्थित श्री देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह कंसाना, सुरेश चौधरी, जागेश्वर गुर्जर, डॉ. उदयसिंह, कैलाश गुर्जर, छोटूसिंह गुर्जर, मनोज गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, संतोष गुर्जर, बसंत गुर्जर, सुंदरलाल गुर्जर, मयंकसिंह, कुलदीप गुर्जर, मनोजसिंह, कमलसिंह, लोकेश गुर्जर, लाड़सिंह गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, रमेशचंद्र गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, उत्तसिंह गुर्जर, सुनील गुर्जर, दिलीप गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख डॉ. गोविंद गुर्जर ने दी।
Comments
Post a Comment