द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयन


देवास। द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। संस्था प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा राठौर ने बताया कि जिला कराते संघ द्वारा देवास में आयोजित 28वीं जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता दो भाग काता व कुमिते में सम्पन्न हुई। जिसमें द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थी कराते कोच प्रिंस सरोनिया के साथ शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में लविश पिता अखिलेश नागर ने 9 - 10 वर्ष में, तनुज पिता विनोद पटेल ने 10 - 11 वर्ष के -25 किलो वर्ग में, रूद्रप्रताप पिता हिम्मत यादव ने 10 - 11 वर्ष के $30 किलो वर्ग में, पीयूष पिता जितेन्द्र धाकड़ ने 12-13 वर्ष के $40 किलो वर्ग में, विवेक पिता अशोक राठौर ने 13-14 वर्ष के -40 किलो वर्ग में, रिषभ पिता दिलीप यादव ने 13 - 14 वर्ष के -45 किलो वर्ग में, मोहित पिता जितेन्द्र धाकड़ ने 13 - 14 वर्ष के $45 किलो वर्ग में, विशाल पिता राजेश पटेल ने 14 - 15 वर्ष के -40 किलो वर्ग में, दिव्यांशु पिता कमल सिंह भौंदिया ने 14 - 15 वर्ष के -45 किलो वर्ग में, उज्जवल पिता सुनील चौधरी ने 14 - 15 वर्ष के -50 किलो वर्ग में व कृष्णा पिता गोरेलाल यादव ने 15 - 16 वर्ष के -60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कु. हिना पिता रशीद मंसूरी ने 11 - 12 वर्ष के $30 किलो वर्ग में,  पूजा पिता रमेश कौशल ने 12 - 13 वर्ष के -35 किलो वर्ग में, कु. तशा पिता रशीद मंसूरी ने 13 - 14 वर्ष के -40 किलो वर्ग में, कु. प्रिया पिता राजेन्द्र पटेल ने 13 - 14 वर्ष के -45 किलो वर्ग में एवं कु. अक्षिता पिता कमल सिंह भौंदिया ने 15 - 16 वर्ष के -45 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अश्विन पिता अनील पटेल, दीपेश पिता प्रवीण सिसोदिया एवं हिमानी पिता प्रेम यादव ने रजत पदक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। व्यक्तिगत काता में पीयूष पिता जितेन्द्र धाकड़, रिषभ पिता दिलीप यादव,ं कृष्णा पिता गोरेलाल यादव ने स्वर्ण पदक तथा पूजा पिता रमेश कौशल, प्रिया पिता राजेन्द्र पटेल ने रजत पदक एवं हिमानी पिता प्रेम यादव ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी विजेता खिलाडिय़ों का 2 जनवरी से 6 जनवरी 2020 तक मध्यप्रदेश कराते संघ द्वारा धार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !