भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रूक्मणि विवाह एवं श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन हुआ


देवास। क्षिप्रा नदी तट कालिका मंदिर पर चल रही संगीतमय कथा श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन कथा में परम पूज्य भागवताचार्य पं. राजेंद्र जोशी ने बताया कि शनिवार को भागवत भगवान श्रीकृष्ण जी ने कंस का उद्धार  किया। भगवान श्रीकृष्ण कि अनेक लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसमें भगवान ने अनेको का उद्धार किया और भगवान श्री कृष्ण जी का विवाह माता-लक्ष्मी रूप रुक्मणी जी के साथ में संपन्न हुआ। कथा में महारास मे समस्त भक्तों के द्वारा आनंद से मनाया। भक्तो ने महाआरती कर पुण्य लाभ लिया। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। आज अंतिम दिवस श्रीकृष्ण और सुदामा जी की परम मित्रता का वर्णन होगा के साथ छप्पन भोग महाप्रसादी का वितरण होगा। इस अवसर पर मनोज मित्तल धर्मपत्नी प्रेम मित्तल सहित आशीष मित्तल, राजेश बराना, कमल जोशी, प्रदीप गुप्ता, विजय बंसल, नीरज पाठक, सौरभ गुप्ता, आकाश पांडे, बाबु विजयवर्गीय, रामेश्वर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, श्रीमती सानू अग्रवाल, श्रीमती डिंपल मित्तल, श्रीमती शीतल एरेन, श्रीमती बरखा, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती स्नेहलता बंसल, श्रीमती निशा पांडे, श्रीमती आयुषी बंसल श्रीमती नेहा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में