भागवत कथा में छठवे दिन हुआ श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह, आज होगी पूर्णाहूति


देवास। श्री रणवीर हनुमान महिला मंडल, श्री रणवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा रामरहीम नगर, विवेक नगर, देवश्री नगर, राधागंज स्थित श्री रणवीर हनुमान मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन संत शिरोमणि श्री नारायणप्रसाद जी ओझा ने कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण-रूक्मणि कोई साधारण विवाह नहीं था, बल्कि परमात्मा का विवाह था। परमात्मा प्रेम से मिलता है रुकमणि मन ही मन परमात्मा के श्री चरणों में प्रेम करती थी लेकिन रुक्मणि का बड़ा भाई रुक्मी रुक्मणी का विवाह शिशुपाल के साथ करना चाहता था। रुकमणि कोई साधारण स्त्री नहीं थी। वह साक्षात महालक्ष्मी का अवतार थी और जब रुकमणि ने देखा कि मेरे भाई हठपूर्वक मेरा विवाह शिशुपाल के साथ कराना चाहते हैं। जिसमें मेरे पिता की इच्छा नहीं है तो रुकमणि ने एक ब्राह्मण के माध्यम से परमात्मा श्रीकृष्ण के पास इस संदेश को भेजा कि हे परमात्मा मैं जन्म-जन्मांतरों से आपके श्री चरणों की दासी हूं। आप मुझ दीन पर कृपा कर मुझे अपने चरणों में आश्रय देने की कृपा करें। जब यह संदेश परमात्मा श्री कृष्ण को प्राप्त हुआ तो उन्होंने ब्राह्मण को ससम्मान विदा कर स्वयं पीछे से कुंडलपुर के लिए चले इधर रुक्मणि जी मन में विचार करती हैं कि वह ब्राह्मण परमात्मा के पास मेरा संदेश लेकर पहुंचा अथवा नहीं पहुंचा तभी उन्होंने देखा कि जिस ब्राम्हण को उन्होंने द्वारिका भेजा था। वह ब्राम्हण लौट कर के आ गया है रुकमणि जी के पूछने पर उसने बताया कि परमात्मा ने आप का संदेश सुन लिया है और वह कुंडलपुर को आ रहे हैं। कुछ ही समय के बाद परमात्मा श्रीकृष्ण कुंडलपुर को पधारते हैं। रुक्मणि के पिता भीष्मक को जब यह बात पता चलती है तो उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहता वह बड़े प्रसन्न होते हैं और परमात्मा श्रीकृष्ण का स्वागत करते हैं और एक उद्यान में उनको ठहराते हैं। जिसमें परमात्मा की विजय होती है फिर द्वारिका पहुंचकर के परमात्मा श्री कृष्ण और रुक्मणी का विवाह होता है। मीडिया प्रभारी अशोक जाट ने बताया कि कथा में श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तो ने भजनो पर जमकर नृत्य किया एवं फूलो की वर्षा की। कथा की आज श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र के साथ पूर्णाहूति होगी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में