बेटा ही निकला बुजुर्ग पिता का हत्यारा, पुलिस ने 48 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

सनावद:-  25 दिसंबर को ग्राम सगड़ियाव में एक बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया और मृतक के पुत्र द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया। लेकिन पुलिस विवेचना और पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए, बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके ही पुत्र को गिरफ्तार किया है। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि 25 दिसंबर को ग्राम सगड़िया में रात 12:00 बजे एक बुजुर्ग किसान की हत्या होने की सूचना मिली थी। वहीं मृतक के पुत्र शिवपाल सिंह को फरियादी बनाकर उसके बताए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन पुलिस ने मृतक के दाह संस्कार एवं उठवाने के बाद उसके पुत्र से बुलाकर अलग अलग तरीके से पूछताछ की गई। जिसके बाद मृतक के पुत्र ने अपना जुर्म कबूल करते हुए उसके पिता की हत्या करना कबूलते हुए पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। सोनी ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा बताई गई बाते शुरू से ही अविश्वसनीय लग रही थी। क्योंकि वह जिस स्थान से पत्थर की आवाज सुनाई देने की बात कर रहा है। वह स्थान घटनास्थल से करीब 70 फीट दूर था। और प्रयोग करने पर खड़े हुए व्यक्ति को वहां की आवाज सुनाई नहीं देती है। दूसरे बिंदु पर जांच करते हुए मृतक के पुत्र के संबंध में उसका चरित्र पता किया गया। जिसमें मालूम हुआ कि मृतक का पुत्र शिवपाल सिंह रंगीन मिजाज जुआ सट्टा खेलने की आदि एवं माता-पिता दोनों से अक्सर अनबन होने की बात दबी जुबान से चर्चा में सामने आई। पुलिस ने कुछ घंटों में ही शंकर की सुई शिवपाल पर जाकर अटक गई। अंतिम संस्कार व तीसरी के कार्यक्रम के अगले दिन प्रकरण में फरियादी शिवपाल शिव को थाने पर तलब कर पूछताछ प्रारंभ की। शुरवात में वह अपनी रिपोर्ट में कही गई बातों को दोहराता रहा। लेकिन पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रश्न किया। जिससे वह ज्यादा देर टिक नहीं सका। और उसने अपना अपराध कबूल किया।


दोस्त को दिलाया था मोबाइल-

 टीआई सोनी ने बताया कि पूछताछ में शिवपाल ने बताया कि उसने गांव के मित्र रहीम पिता पप्पू को फाइनेंस में 27 हजार का मोबाइल दिलवाया था। और इसके लिए उसने बंधन बैंक से 30 हजार का समूह उठाया था। ना तो रहीम मोबाइल की क़िस्त जमा कर रहा था। ना ही शिवपाल समूह की राशि जमा कर पा रहा था। शिवपाल के पिता साहिब सिंह पैसे के मामले में बहुत कंजूस थे। इसलिए विवाद से बचने और भविष्य में इंदौर इच्छापुर हाईवे की जमीन के मुआवजा बतौर मिलने वाली 72 लाख राशि की बड़ी रकम पर भी उसका पूरा नियंत्रण रहेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उसने पिता सहिबसिंह झाला 55 की हत्या करने का मन बनाया। और घटना की रात अपने पिता के साथ खेत में पानी देने गया। पानी देने के बाद पिता के कंबल ओढ़कर सो जाने को कहां। कुछ देर बाद झाड़ के पीछे से पिता का सोता देख एक बड़े पत्थर से पिता के सर को कुचल कर हत्या कर दी। और तीन अज्ञात व्यक्तियों वाली मनगढ़ंत कहानी गांव वालों को बताकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी शिवपाल सिंह 30 वर्ष निवासी सगड़ियाव को गिरफ्तार कर घटना के वक्त पहने कपड़े आरोपी की निशानदेही पर जप्त किये। जिस पत्थर से हत्या की गई थी। वह पत्थर भी पुलिस ने मौके से जप्त किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस प्रकार पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त प्रकरण में टीआई राजेंद्र सोनी के निर्देशन में एसआई नीरज लोधी दीपक तलवारे शरद पाटील आरक्षक राजू गुर्जर मुकेश तिरोले हरिओम बड़े राजा सिंह राकेश पाटिल सूर्यप्रकाश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में