बेटा ही निकला बुजुर्ग पिता का हत्यारा, पुलिस ने 48 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
सनावद:- 25 दिसंबर को ग्राम सगड़ियाव में एक बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया और मृतक के पुत्र द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया। लेकिन पुलिस विवेचना और पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए, बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके ही पुत्र को गिरफ्तार किया है। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि 25 दिसंबर को ग्राम सगड़िया में रात 12:00 बजे एक बुजुर्ग किसान की हत्या होने की सूचना मिली थी। वहीं मृतक के पुत्र शिवपाल सिंह को फरियादी बनाकर उसके बताए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन पुलिस ने मृतक के दाह संस्कार एवं उठवाने के बाद उसके पुत्र से बुलाकर अलग अलग तरीके से पूछताछ की गई। जिसके बाद मृतक के पुत्र ने अपना जुर्म कबूल करते हुए उसके पिता की हत्या करना कबूलते हुए पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। सोनी ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा बताई गई बाते शुरू से ही अविश्वसनीय लग रही थी। क्योंकि वह जिस स्थान से पत्थर की आवाज सुनाई देने की बात कर रहा है। वह स्थान घटनास्थल से करीब 70 फीट दूर था। और प्रयोग करने पर खड़े हुए व्यक्ति को वहां की आवाज सुनाई नहीं देती है। दूसरे बिंदु पर जांच करते हुए मृतक के पुत्र के संबंध में उसका चरित्र पता किया गया। जिसमें मालूम हुआ कि मृतक का पुत्र शिवपाल सिंह रंगीन मिजाज जुआ सट्टा खेलने की आदि एवं माता-पिता दोनों से अक्सर अनबन होने की बात दबी जुबान से चर्चा में सामने आई। पुलिस ने कुछ घंटों में ही शंकर की सुई शिवपाल पर जाकर अटक गई। अंतिम संस्कार व तीसरी के कार्यक्रम के अगले दिन प्रकरण में फरियादी शिवपाल शिव को थाने पर तलब कर पूछताछ प्रारंभ की। शुरवात में वह अपनी रिपोर्ट में कही गई बातों को दोहराता रहा। लेकिन पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से प्रश्न किया। जिससे वह ज्यादा देर टिक नहीं सका। और उसने अपना अपराध कबूल किया।
Comments
Post a Comment