अंदाज ऐ बया पर नाचे नागेश, देवास ने सराहा अद्भुत कलाकारी के सितारे को





देवास। शौकियाना अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली संस्था जो कि शौकिया गायकों के द्वारा संचालित की जाती है। कराओके क्लब (केकेसी) देवास एवं भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी के संयुक्त तत्वावधान में आनंद सिनेमा हॉल में एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी गॉड गिफ्टेड कलाकार नागेश कुमार बुरबुरे एवं उनके सहकलाकार डेजी वरजानी, मंगेश  एवं उनके मेकअप मेन घनश्याम की चौकड़ी ने  देवास की जनता के बीच अपने अभिनय की प्रस्तुतियाँ दी। जो दर्शकों को भावविभोर कर गई। दर्शकों की समीक्षाओं पर गौर किया जावे तो यह कार्यक्रम देवास में इतिहास रचने के समान हुआ है। बड़वानी से पधारी  ऋतिका जैन ने मंच संचालन को बखूबी बयाँ किया।


                                 कार्यक्रम का शीर्षक था अंदाज़..ऐ..बयाँ केकेसी के गायको के गाए गीतो पर नागेश कुमार एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी। सर जो तेरा चकराए गीत में जॉनी वाकर बनकर नागेश ने कई दर्शको की चम्पी करते हुवे परफॉर्म किया। जीना यहां मरना यहां,,, ओ मेरी शर्मीली, तुमसे अच्छा कौन है, बदन पे सितारे लपेटे हुवे, आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, यूं ही तुम मुझसे बात करती हो,, मेरे दिल ने तड़पके जब नाम तेरा पुकारा एवं जय जय शिव शंकर कांटा लगे ना कंकर जैसे गीतों पर नागेश  एवं सहकलाकार डे वरजानी ने राजेश खन्ना एवं मुमताज  का पुन: जीवंत  अभिनय करके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। उपरोक्त गीतों को क्लब के सुनील मालवीय, विजय बहादुर सिंह, अजय सोलंकी गुरुजी, जैनेन्द्र सिंह पंवार, खुमान सिंह बैस, विवेक धवले, व्ही आर ब्रह्मणे, पंकज नामदेव, अजय अर्थ, पूजा राहुल साहू, मीनाक्षी सरगम आदि कलाकारों ने आवाज दी। संगीत संयोजन सरग़म म्यूजिक देवास के आशुतोष सिद्ध के द्वारा किया गया था। लाईट एवं साऊण्ड व्यवस्था रायल साऊण्ड देवास एवं वीडियोग्राफी एवं फोटो राठौर एडिटर देवास के द्वारा की गई। उपरोक्त जानकारी क्लब के सुनील मालवीय एवं विजयबहादुर सिंह ने दी। आभार अजय सोलंकी गुरुजी एवं जैनेन्द्र सिंह पंवार ने माना।

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में