सांगते का विदाई समारोह एवं इंटक का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न




देेवास। बैंक नोट प्रेस इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सांगते की सेवानिवृत्ति पर एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी ने की।  कांगे्रस के प्रदेश महासचिव शिवा चौधरी, परवेज शेख, जितेन्द्रसिंह गौड, शेर खान, ज्योति चितले, महेश चौहान, शहर इंटक के बृज श्रीवास्तव, आय के पठान, शेषमणि पांडेे, विक्रमसिंह चौहान, लाखनसिंह सहित कई इंटक नेेताओं ने श्री सांगते का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सांगते को बीएनपी इंटक की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन मेंं कहा कि श्री सांगते के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बीएनपी इंटक को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा और कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहूंगा। श्री सांगते ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी साथी संगठित होकर कार्य करें तथा कारखाने को उन्नती की ओर अग्रसर करें। जब कभी भी मेरी आवश्यकता होगी तो मैंं इंटक केे अध्यक्ष के रूप में आपके साथ उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर बीएनपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन में जिसमें दिलीप वर्मा, अम्बाराम जाट, विक्रमसिंह चौधरी, नवरत्न पियासी, वैभव पेखले, भुवन साहू, दिनेश वर्मा, मो.यूसुफ, विवेक सोनकर, शक्ति बुंदेला, मोहित कुमार, अभिषेक अवस्थी, पारस राज, पर्वतसिंह अंगोरिया, मेहरबानसिंह पारस, जय कटघर, प्रदीप कुमार, प्रणय सोलंकी, बहादुरसिंह, मनीष माली, नीरज सीखलीकर, गोविंद इवने, प्रफुल्ल पंवार, दीपक पारोचे, धर्मेन्द्र तोमर, अशोक सिंदल, बबलू बघेला, महेश चंदन, विनायक कोहले, आदि उपस्थित थेे। कार्यक्रम का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ। उक्त जानकारी इंटक उपमहासचिव जाहिद पठान ने दी।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में