31 दिसम्बर पर वीरांगनाओ ने किया तुलसी पूजन



बड़वाह: - भारतीय संस्कृति में प्रत्येक दिन उत्सव या पर्व रहता है। इस श्रृंखला में पौष शुक्ल पंचमी पर हिन्दू जागरण मंच की वीरांगनाओ मातृ शक्ति ने भावी पीढ़ी को संस्कृति का परिचय देते हुए तुलसी पूजन एवं संकीर्तन का आयोजन किया। वीरांगना वाहिनी प्रमुख रश्मि शर्मा ने बताया कि अपने बाल्यकाल में हमने जीवन के हर सुख दुख और नवीन कार्यरम्भ को ईश्वर की आराधना करके बिताया है। वर्तमान पीढ़ी सड़को पर केक काटकर हुल्लड़ मचाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रही है। ये युवा अब तक अपनी प्राचीन संस्कृति जिसका अनुसरण और अनुसंधान विदेशी भी कर रहे है, से अनभिज्ञ है। आज तुलसी पूजन के साथ मंदिर और संस्कृति से पुनः जोड़ने का प्रयास है। वीरांगनाओ ने प्रथम भगवद नाम संकीर्तन कर प्रभु को याद किया। इसके पश्चात रामचन्द्र जी एवं माता तुलसी जी का पंचोपचार पूजन किया गया। इसके पश्चात इसी हिन्दू परम्परा एवं संस्कृति के विस्तार हेतु स्मृति स्वरूप तुलसी के पौधे वितरित किये गए

कार्यक्रम में मंदिर पुरोहित  संतोष शर्मा, हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी एवं नगर की मातृशक्ति उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में