10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत जनसुनवाई में की
देवास। ऑपरेशन के 10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत विनायक नगर इटावा निवासी नजमा खान पति अलजाम खान ने जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में की है। श्रीमती खान ने बताया कि नसबन्दी का आँपरेशन दिनांक 21.02.2018 को जिला अस्पताल में करवाया था। शासन की योजना अनुसार नसबन्दी की राशि 2500 रूपए आरक्षित थी। उक्त राशि जिला अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं मिली है। जनसुनवाई में 2 माह पूर्व भी कलेक्टर को आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक संबंधित जवाबदारो द्वारा कार्यवाही नही करते हुए राशि नही दिलवाई गई। जिला अस्पताल में सम्बंधित पदस्थ अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा बार- बार चक्कर लगवाए जा रहे है एवं 500 रू. की मांग निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही है। सिविल सर्जन से मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल जाकर राशि हड़प लेने की धमकी दी जा रही है। श्रीमती खान ने जिला कलेक्टर से मांग की है संबंधित जवाबदारो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें नसबंदी की राशि 2500 रूपए दिलवाई जाए।
Comments
Post a Comment