Posts

Showing posts from December, 2019

सोशल मीडिया से सावधान रहे, परखकर ही खबरों को आगे बढ़ायें

Image
“जन सरोकार एवं मीडिया” विषय पर संगोष्ठी सम्पन्न        देवास / जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार व कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास द्वारा सोमवार को एबी रोड स्थित गुलशन अवरित गार्डन में “जनसरोकार एवं मीडिया” विषय पर मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में देवास मीडिया जगत के पत्रकारगण उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता उज्जैन से पधारे वरिष्ठ पत्रकार  राजेश जोशी एवं नरेश सोनी थे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय की संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रही।      संगोष्ठी में मुख्य वक्ता राजेश जोशी ने पत्रकारों के अधिकार और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाचारों के माध्यम से जनता को सही सूचनाएं देना सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य है। इसके लिए हमें अथक संघर्ष करना पड़ता है एवं अल्प साधनों में भी अपना जीवन यापन करने को मजबूर होना पड़ता है। जबकि उन्हें 24 घंटे सजग और सतर्क र...

राष्ट्रगुरू समर्थ रामदास पादुका का आज नगर आगमन

  देवास। शिवाजी के गुरू समर्थ रामदास की चरण पादुका यात्रा जो सज्जनगढ़ जिला सतारा से प्रारंभ हुई, जिसका नगर आगमन आज मंगलवार को होगा। चरण पादुका इंदौर से होकर दोपहर 2 बजे कृष्णपुरा स्थित राम मंदिर पहुंचेगी। चरण पादुका दर्शन भक्तजन दोप. 3.30 बजे तक कर सकते है। राजगुरू समर्थ रामदास विचार मंच ने समस्त नगर के धर्मप्रेमी जनता से आगृह किया है कि निर्धारित समय पर कृष्णपुरा राम मंदिर पहुंचकर भीक्षा, प्रसाद ग्रहण कर दर्शनलाभ लेवे। यात्रा दोप. 3.30 बजे पश्चात उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। उक्त जानकारी मंच के कार्यकर्ता गेरूलाल व्यास ने दी।

रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

Image
देवास। रोटरी क्लब देवास ने गंधर्वपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  जिसमें युवाओं को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया गया। ग्राम के 30 रक्तदाताओं ने शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित, ए.जी. गोवर्धनसिंह चंदेल, डॉ. जे.एस. कुशवाह, जयनारायण जायसवाल, ओमप्रकाश पाटिल, इनरव्हील अध्यक्ष रेखा पांचाल, सचिव सुनीता पटेल, श्रीमती जायसवाल, रोटेे अध्यक्ष शुभम शर्मा, भरत विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। अंत में आभार सरपंच प्रतिनिधि संतोष जोशी ने माना। 

कुर्मी क्षत्रिय समाज का सम्मेलन संपन्न विद्यार्थियों एवं वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान

Image
देवास। कुर्मी क्षत्रिय समाज सामाजिक एवं जनकल्याण विकास समिति देवास का सम्मेलन किंगजार्ज हा.से. स्कूल बजरंग नगर में संपन्न हुआ। सम्मेलन में लगभग 600 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार थेे। विशेष अतिथि अरूण पटेल युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं ममता एस पटेल महिला प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज, राजकुमार कटियार, अध्यक्ष उज्जैन एवं रोशन पटेेल धार उपस्थित थेे। कार्यक्रम की शुरूआत छत्रपति शिवाजी , साहू जी महाराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर की गई । अध्यक्ष कुंजबिहारीसिंह ने समाज की गतिविधियों एवं कार्यो पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में और उन्नतीपूर्ण कार्य करने का आश्वासन दिया तथा समाज को नई दिशा देने के लिये युवाओं का आव्हान किया। लालजी पटेल ने अपने उद्बोधन में समाज के महत्व को समझाते हुए सभी सदस्यों से संगठित होकर कार्य करने की अपील की । राजेश पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जातीय असमानता के कारण हमारा देश पीछे जा रहा है। पहले हिन्दी भाषी प्रांतों के अलावा अन्य प्रांत जहां हिंदी...

महेश राजपूत राज्य कर्मचारी बिमा निगम(ईएसआई) संचालन समिति के सदस्य नियुक्त

देवास। इंटक महामंत्री मेहरबानसिंह चौहान,युवा इंटक शहर अध्यक्ष निशा यादव ने बताया कि इंटक जिला अध्यक्ष महेश राजपूत को राज्य कर्मचारी बिमा निगम(ईएसआई) के संचालन समिति का सदस्य  प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन वीपी. सिंह कि अनुशंसा पर किया गया। श्री राजपूत को केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ,शहर अध्यक्ष मनोज रजानी ,पूर्व महापौर रेखा वर्मा, जय सिंह ठाकुर, गुरू चरण सलुजा, प्रयास गौतम, डॉ मंसूर शेख, एम असलम शेख, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज हेतावल ,शौकत हुसैन, वरिष्ठ इंटक नेता शिवा पहलवान, काग्रेस पार्षदगण, महिला काग्रेस नेता वंदना पाडे, युवक काग्रेस सहित अन्य लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री राजपूत ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम का सघन निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान डॉ मंसूर शेख,  छोटू भाई गुजर्र, गजेन्द्र जाट, मेहरबानसिंह, निशा यादव सहित कई श्रमिक साथी उपस्थित थे।

अंदाज ऐ बया पर नाचे नागेश, देवास ने सराहा अद्भुत कलाकारी के सितारे को

Image
देवास। शौकियाना अंदाज़ के लिए जानी जाने वाली संस्था जो कि शौकिया गायकों के द्वारा संचालित की जाती है। कराओके क्लब (केकेसी) देवास एवं भाग्योदय क्रिएटिव एक्टिविटी के संयुक्त तत्वावधान में आनंद सिनेमा हॉल में एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी गॉड गिफ्टेड कलाकार नागेश कुमार बुरबुरे एवं उनके सहकलाकार डेजी वरजानी, मंगेश  एवं उनके मेकअप मेन घनश्याम की चौकड़ी ने  देवास की जनता के बीच अपने अभिनय की प्रस्तुतियाँ दी। जो दर्शकों को भावविभोर कर गई। दर्शकों की समीक्षाओं पर गौर किया जावे तो यह कार्यक्रम देवास में इतिहास रचने के समान हुआ है। बड़वानी से पधारी  ऋतिका जैन ने मंच संचालन को बखूबी बयाँ किया।                                  कार्यक्रम का शीर्षक था अंदाज़..ऐ..बयाँ केकेसी के गायको के गाए गीतो पर नागेश कुमार एवं उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी। सर जो तेरा चकराए गीत में जॉनी वाकर बनकर नागेश ने कई दर्शको की चम्पी करते...

वार्ड क्रं. 4 में हुआ दो कालोनियो के सीसी रोड़ का भूमिपूजन

Image
देवास। नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 में सीसी रोड़ का भूमिपूजन हुआ। क्षेत्रीय पार्षद मनीषा धर्मेन्द्र जाधव ने बताया कि वार्डवासियो की मांग को देखते हुए चामुंडा पैलेस और मंगल मूर्ति नगर के सीसी रोड़ का भूमिपूजन मुख्य अतिथि महापौर सुभाष शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष अंसार अहमद  सहित वार्ड के वरिष्ठ नागरिको के करकमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे। अंत में आभार पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र जाधव ने माना।

60 महिलाओं का जत्था 25 दिन की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना, ढोल-ढमाके से किया स्वागत

Image
देवास। बिजाना, संजय नगर, राजीव नगर  भट्टा, बिजाना भट्टा  से 60  महिलाओं का जत्था 25 दिन की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुआ। उक्त जानकारी देते हुए अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि समस्त महिला तीर्थ यात्रियो के जत्थे को ग्रामीणो ने ढोल ढमाके के साथ जुलूस निकालकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया एवं मंगलमय यात्रा की कामना के साथ बिंजाना रेल्वे स्टेशन से रवाना किया। सभी यात्री जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम, अयोध्या, गंगा सागर सहित कई तीर्थ यात्रा पर अपने शीष झुकाएंगे। समस्त तीर्थ यात्री फुलकुंवर बाई, समपतबाई भाट, आशा बाई के  नेतृत्व में रवाना हुआ। स्वागत अवसर पर पार्षद सावित्री बाई शर्मा, हाकम बाई पलटन, धापुबाई, अमूतबाई, दातारसिंह दरबार, मोहनलाल शर्मा, नानूराम सोनगरा, राजू भाट, भारतसिहं, भगवानसिहं, दिलीसिंह, मुकेश शर्मा, ज्ञानेश्वर कुमावत, मनोज  विश्वकर्मा,  लखनसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

जो प्राप्त है उसे स्वीकार करो- श्री प्रसन्न सागर जी महाराज

Image
-असहायो को महाराज श्री ने किया कम्बल वितरण  देवास। माँ चामुण्डा की तपो स्थली देवास में तपस्वी मुनी अध्यात्म की गंगा बहाने वाले संत श्री प्रसन्न सागर जी महाराज अल्प प्रवास पर विजय रचना कटारिया परिवार की भक्ति भावना देखकर देवास से दिल्ली के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व रामेश्वर श्याम प्रदीप जलोदिया परिवार के द्वारा महाराज श्री की महाआरती एवं पाद पूजन के साथ असहायो, गौसेवको निर्धनो को कम्बल वितरण किया। महाराज श्री के साथ पीयुष सागर जी भी साथ थे, उनका भी बहुमान किया गया। महाराज श्री ने कहा कि इन्ही में परमात्मा विद्यमान है। आज देश्चा में शराब का आतंक फैला कुविचार, कुसंस्कृति फैली इन्ही से बचने के लिए सत्संग जरूरी है। जो प्राप्त है उसे स्वीकार करो। जब संसार में कोई नजर नही आता जब परमात्मा तुम्हारा सहारा होता है। पूज्य महाराज श्री की अगवानी भोपाल चौराहे पर कमलाबाई जलोदिया, मंजू जलोदिया, इंदरमल पाणोद, संजय कटारिया, विजय कटारिया, मनोहर जैन, निलेश छाबड़ा, अरविंद जैन आदि उपस्थित थे। 

ज्योतिर्लिंग महिमा के साथ श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम में शिव पुराण का समापन

Image
देवास। शिव महापुराण धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष रूपी चारों पुरुषार्थो को देने वाला शिव का अर्थ है, कल्याण है शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं। इनका एक नाम भोला भी है। अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले-भाले एवं शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवाँछित फल देने वाले हैं। उक्त उद्गार श्री नारायण कुटी सन्यास आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सुरेशानंद तीर्थ जी महाराज के सानिध्य में चल रही श्री शिव महापुरण कथा के अंतिम दिवस परम पूज्य अरविंद जी महाराज ने कहे। जानकारी देते हुए स्वामी माधवानंद तीर्थ जी ने बताया कि सोमवार को कथा की यज्ञ के साथ पूर्णाहूति हुई। अंतिम दिवस महिलाओ ने 12 पार्थिव ज्योर्तिलिंगो का निर्माण कर अभिषेक किया। महाराज श्री ने भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की कथाएं और उनके स्थानों के महत्व के बारे में भी बताया। साथ ही पार्थिव ज्योर्तिलिंग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि शिव कथा का मूल संदेश सभी के साथ सामंजस्य बनाकर रहना है। जिस तरह भगवान शिव के परिवार में सभी जीव-प्राणी पूजनीय ह...

आबकारी विभाग के लगातार कार्यवाही से देवास जिले में अवैध मदिरा के तस्करों में हड़कंप

Image
02 लाख रुपए से अधिक की  हाथ भट्टी मदिरा के ठिकाने पर जप्त कर कठोर कार्यवाही की देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देश पर अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज दिनांक 30.12.2019 को आबकारी उप निरीक्षक वृत्त देवास ब श्री महेश पटेल एवं वृत्त देवास स सुश्री राजकुमारी मंडलोई द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अलसुबह ग्राम बरोठा में अवैध मदिरा निर्माण कर्ताओं के चिन्हित स्थानों पर दबिश दी। तालाब के पास नाले पर 06 चलित भट्टियां पाई गई दल को देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। आसपास के स्थानों पर और तलाश करने पर ड्रमों में भरा तथा जमीन वे अंदर ड्रमों में भरा महुआ लहान बरामद हुआ। चलित भट्टीयों को तहस नहस किया गया तथा बरामद महुआ को विधिवत रूप से मौके पर ही नष्ट किया गया। भट्टियों के पास से लगभग 45 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा भी प्राप्त हुई। बरोठा में सांसी बस्ती में तलाश करने पर एक रिहायशी मकान से 4 लीटर हाथभट्टी मदिरा बरामद हुई । आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश ...

बिना भक्तों को सूचना दिये तोड़े गए मंदिर का शीघ्र हो निर्माण, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन 

Image
-प्रशासन ने जिनके साथ बैठक की वे हमेशा समाज विरोधी गतिविधियों में रहते है लिप्त  देवास। उज्जैन रोड़ पर हनुमान मंदिर को बिना भक्तों को सूचना दिये तोड़ा गया है। उसको पुन: निमार्ण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। श्री पटेल ने बताया कि  उज्जैन रोड पर वाल्मिक धाम हनुमान खेड़ापति मंदिर, महाकालेश्वर शिव मंदिर जो पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से बना हुआ था। जिसमें शहर के खेड़ापति सरकार की पूजा करने वाले शहर के समस्त भक्त जाकर पूजा व आराधना करते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्ष पहले नगर निगम अधिकारी/जन प्रतिनिधियों द्वारा यह आपत्ति लगाकर कि यह सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण है। इस विचारधारा से मंदिर को ध्वस्त/तोड़ दिया गया। बाद में जब अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों नगर पालिका निगम को यह असाहस हुआ कि गलती से मंदिर तोडय़ा है। तो नगर निगम द्वारा उसका पून: निमार्ण किया गया। समझौता यह हुआ की मंदिर बीच में रहेगा मंदिर के दोनों ओर से रोड़ बनेगा।             प्रशासन द्वारा फोर लाईन उज्जैन रोड़ को चौड़ा करने कि योजना का हवाला/उल्लेख ...

देवास के यश को मिला  मेंस फिजिक खिताब  निखिल ठाकुर बने बेस्ट मस्कुलर मैन 

Image
देवास । देवास बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन के कोच रेहान शेख ने बताया कि स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एमपी मुख्यालय उज्जैन के तत्वावधान में इंदौर बॉडी बिल्डिंग संघ द्वारा इंदौर में मालवा श्री राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमे देवास के यश ठाकुर ने मेन फिसिक में स्वर्ण  और निखिल ठाकुर ने बेस्ट मसुकुलर मेन का खिताब जीता । बॉडी बिल्डिंग में  निखिल ठाकुर ने 70 किलोग्राम में प्रथम, यश ठाकुर ने 85 किलोग्राम तृतीय , आज़म अब्बासी ने 55 किलोग्राम में चतुर्थ, मुर्तुज़ा सैफ़ी ने 65 किलोग्राम में तीसरा स्थान प्राप्त किया।  इनकी इस उपलब्धि पर अकबर शेख अज्जू ,चंद्रपाल सोलंकी,हसन फारूकी , मनदीप सिंह पंवार ,गौरव कदम आदि ने बधाई दी।

फर्जी तरीकेे से मतदाता सूची में जुड़वा रहे नाम, कांगे्रस नेता ने जनसुनवाई में की शिकायत

Image
देवास। युवा कांगे्रस नेता अक्षय बाली ने जनसुनवाई में निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत गंगानगर में मतदान क्रमांक 129 ओर 173 पर भाजपा के एजेंड ओर बी.एल.ओ. के द्वारा फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी इन्होंने बहुत सारे नाम जो विभिन्न वार्डो में इनके रिश्तेदार, भाई बहन,दोस्तो के नाम वार्ड 21 गंगा नगर में जुड़ा रखे है जो कि यहाँ के स्थाई निवासी है ही नहीं और वर्तमान में 250 से 300 लोगो के नाम वार्ड 21 में फर्जी तरीके से जुड़वांऐ है जिनकी जाँच कर भौतिक सत्यापन कर के बी.एल.ओ. ओर भाजपा के एजेंडों पर कार्यवाही की जाए ताकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति न बने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो सके। इस अवसर पर राहुल व्यास, आयुष्मान पाटीदार, कलीम अशरफी, लाखनसिंह भाटिया, हिमांशु नागोर, सतीश सोलंकी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

अवैध कब्जा कर डराने व मारने की शिकायत कलेक्टर व एसपी से की

  देवास। शांतिपुरा निवासी किशोर चौधरी ने अवैध कब्जा कर डराने व मारने की धमकी की शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से की है। श्री चौधरी ने बताया कि वे मील रोड़ पर सायकल की दुकान चलाते है और परिवार का पालन पोषण करते है। शिवा चौधरी, वासु चौधरी, देवकरण चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, श्रीराम चौधरी और घनश्याम चौधरी मेरी दुकान हटाने व मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की आए दिन धमकिया दिया करते है। शिवा चौधरी पह. वार्ड क्रं. 40 का पूर्व कांग्रेस पार्षद व वर्तमान पार्षद दीपक चौधरी ने शासकीय मंदिर केदारेश्वर पर कब्जा कर वहां पर दुकानो का निर्माण कराकर वसूली करना व केदारेश्वर मंदिर के पीछे जो शासकीय जगह पर कलेक्टर द्वारा सील होने के बावजूद उस पर ताला तोड़ अवैध कब्जा कर रखा है। इसके अलावा बालगढ़ रोड़ के प्लाटो पर कब्जा करना, प्लाट मालिको को चमकाना, धमकी देना, परिवार के लोगो से अवैध वसूली करवाना, उपनगरीय बसो की एजेंटी करवाना, विकास नगर चौराहे पर मैजिको की एजेंटी करना भी शामिल है। इन सभी कामो में वासुदेव पिता हीरालाल, देवकरण पिता बापूजी, श्रीराम पिता वासुदेव, जितेन्द्र पित...

सांगते का विदाई समारोह एवं इंटक का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Image
देेवास। बैंक नोट प्रेस इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप सांगते की सेवानिवृत्ति पर एक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी ने की।  कांगे्रस के प्रदेश महासचिव शिवा चौधरी, परवेज शेख, जितेन्द्रसिंह गौड, शेर खान, ज्योति चितले, महेश चौहान, शहर इंटक के बृज श्रीवास्तव, आय के पठान, शेषमणि पांडेे, विक्रमसिंह चौहान, लाखनसिंह सहित कई इंटक नेेताओं ने श्री सांगते का पुष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सांगते को बीएनपी इंटक की ओर से सम्मान पत्र प्रदान किया गया। मनोज राजानी ने अपने उद्बोधन मेंं कहा कि श्री सांगते के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि बीएनपी इंटक को जब भी मेरी आवश्यकता होगी मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा और कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर रहूंगा। श्री सांगते ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी साथी संगठित होकर कार्य करें तथा कारखाने को उन्नती की ओर अग्रसर करें। जब कभी भी मेरी आवश्यकता होगी तो मैंं इंटक केे अध्यक्ष के रूप में आपके साथ उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर बीएनपी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इंटक कार्यकर्ता सम्मेलन में जिसमें दिलीप वर्म...

चंद्रवंशी बने अंतर्राष्ट्रीय रेफरी

देवास। भारतीय बॉल बेडमिंटन संघ द्वारा 26 से 29 दिसम्बर तक कर्नाटक के हासन इंडो श्रीलंका टेस्ट सीरीज एवं अंतर्राष्ट्रीय रेफरी व कोच का सेमीनार आयोजित किया गया। जिसमें पूरे भारत से आठ रेफरी ने इस सेेमीनार में भाग लिया। देवास जिला बॉल बेडमिंटन संघ से शैलेन्द्र चंद्रवंशी का चयन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी में जिले से चयनित निर्णायक शैलेन्द्र चंद्रवंशी को अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक का दर्जा प्राप्त हुआ। पूर्व में शैलेन्द्र बॉल बेडमिंटन इंडिया के रेफरी थे व अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके थे। सेमीनार में खेल की बारीकियों में अच्छ पकड रखने के चलते इन्हें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में चयन किया गया। इससे पहले शैलेन्द्र इंडो नेपाल श्रृंखला नेपाल में आयोजित टेस्ट प्रतियोगिता में भारत के कोच रह चुकेे हैं। वे अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेंं कोच, रेफरी व खिलाडी के रूप में भाग ले चुके हैं। अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर चंद्रवंशी को बाल बेडमिंटन संघ म.प्र. महासचिव योगेेश बघेल, रंजीत गौड, अशोक सीरिया, योगेश जाट, मोनिका परिहार आदि नेे बधाई दी। 

10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत जनसुनवाई में की

देवास। ऑपरेशन के 10 माह बाद भी नसबंदी ऑपरेशन की राशि नही मिलने की शिकायत विनायक नगर इटावा निवासी नजमा खान पति अलजाम खान ने जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में की है। श्रीमती खान ने बताया कि नसबन्दी का आँपरेशन दिनांक 21.02.2018 को जिला अस्पताल में करवाया था। शासन की योजना अनुसार नसबन्दी की राशि 2500 रूपए आरक्षित थी। उक्त राशि जिला अस्पताल के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं मिली है। जनसुनवाई में 2 माह पूर्व भी कलेक्टर को आवेदन दे चुकी है, लेकिन अभी तक संबंधित जवाबदारो द्वारा कार्यवाही नही करते हुए राशि नही दिलवाई गई। जिला अस्पताल में सम्बंधित पदस्थ अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा बार- बार चक्कर लगवाए जा रहे है एवं 500 रू. की मांग निजी व्यक्ति के माध्यम से की जा रही है। सिविल सर्जन से मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। अधिकारी हर्षल वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल जाकर राशि हड़प लेने की धमकी दी जा रही है। श्रीमती खान ने जिला कलेक्टर से मांग की है संबंधित जवाबदारो पर कार्यवाही करते हुए उन्हें नसबंदी की राशि 2500 रूपए दिलवाई जाए।

राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता में चयनित हुई अंजली, प्राचार्य ने किया उत्साहवर्धन

Image
देवास।  कराते  कोच विवेक बंजारे  ने बताया कि देवास जिला कराते संघ द्वारा जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चिमना बाई हाई सेकेंडरी स्कूल की अंजली ठाकुर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और राज्य स्तर कराते प्रतियोगिता जो कि धार में आयोजित होना है उसमें देवास  की ओर से  अंजली ठाकुर प्रतिनिधित्व करेगी।  चिमना बाई स्कूल के प्राचार्य एफ .बी मानेकर सर ने  बालिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की और से शुभकामनाये दी साथ ही छात्रा को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस उपलब्धि पर संस्था महात्मा के अध्यक्ष सहज सरकार सर एवं देवास जिला कराते संघ के सचिव  प्रवीण ढोबले सर ने  बधाई देकर राज्य स्तर में चयनित होने की भी शुभकामनाएं छात्रा को दी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र स्केट्स खो टीम ने जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। दिल्ली में 28 और 29 दिसंबर को श्रीफोर्ड स्पोट्र्स कंपलेक्स में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं मप्र स्केट्स खो टीम ने हिस्सा लिया। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश ने रजत पदक प्राप्त किया। जिसमें मप्र टीम से एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल के आयुष बहरे (कप्तान), विकास चौधर, तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौर, मोहित पटेल, वहीं बालिका टीम में विद्यालय की ही गुंजन शर्मा (कप्तान), रोशनी मोर्य, रितिका दलाल, स्नेहा सोनी ने रजत पदक जीता। इस उपलब्धि खिलाडिय़ो व कोच उर्वशी मंडलोई को संस्था संस्थापक अतुल मद्धव, पंकज महाजन, हरीश महाजन, लकी महाजन, अमित तिवारी, संस्था प्राचार्य तृप्ति जेम्स एवं समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

दिव्यांगो की समस्याओ के निराकरण हेतु दिव्यांग संगठनो के पदाधिकारियो की बैठक सम्पन्न

देवास। दिव्यांग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक मीठा तालाब स्थित सर्किट हाउस पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की अधिसूचना अनुसार दिव्यांगजनों के लिए बसों में 5 सीट आरक्षित एवं किराए में 50 प्रतिशत छूट के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें दिव्यांगजनों को बसों में हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से स्टॉफ बामनिया जी उपस्थित थे। बैठक सदस्य ओंकार पाल की अध्यक्षता में हुई। दिव्यांगजनों ने बताया कि इंदौर से संचालित होने वाली बसों में ज्यादातर शिकायतें आ रही है और वह 50 प्रतिशत छूट नहीं दे रहे हैं। दिव्यांग एकता कल्याण मंच जिला अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि जिला देवास के तहसील स्तर पर इस अधिनियम की जानकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी महोदय द्वारा बनाए जा रहे पास को बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाए ताकि दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ पूर्ण तरीके से मिल सके एवं जानकारी भी प्राप्त हो सके। दिव्यांगों को 50 प्रतिशत छूट की जानकारी नहीं होने के कारण उनसे पूरा किराया वसूल लिया जाता है। इस अवसर पर दिव्यांग एकत...

घटिया निर्माण के कारण बार-बार फूट रही नहर, खेती हो रही प्रभावित, मरम्मतिकरण की मांग

Image
देवास। ग्राम सुकलिया दतूनी के अंतर्गत सिंचाई के लिए बनाई गई नहर जो कि घटिया निर्माण के कारण चार वर्ष में 3 से 4 बार फूट चुकी है। जिसके मरम्मतीकरण की मांग को लेकर ग्राम अम्बार्डा, खारापा, निमखेड़ा, डेहरिया, बामनी, मगरिया, बुरूट, किलोदा, गादीया के ग्रामीणो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण रामविलास ने बताया कि हम कास्तकार कई गांवो से जुड़े हुए है जो कई गाँव में उक्त नहर का पानी से सिचांई करते है। उक्त गाँव का रकबा 2 दो हजार होकर उक्त नहर से पानी की सिंचाई होती है। उक्त नहर जो विगत दिनों फुट गई है। जिससे हम किसानों को सिचांई कार्य करने में बढ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेहर का शीघ्र मरम्मतिकरण नही किया गया तो हमारी गेहू, चने की फसल नष्ट हो जावेगी। इसलिय उक्त नहर को शीघ्र मरम्मतीकरण किया जाए। ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि नहर का निर्माण कर घटिया निर्माण करने वालो पर कार्यवाही की जाए। जिससे नहर बार-बार नही फूटे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।   

दो लाख 72 हजार रुपए की महुआ लहान व हाथ भट्टी मदिरा जप्त

Image
देवास।  कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर कार्रवाईयां की जा रही है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को 2 लाखर 72 हजार रुपए की महुआ लहान एवं हाथ भट्टी मदिरा जप्त की।     सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा स.जि.आ.अ. राघवेंद्र सिंह कुशवाह एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में आबकारी वृत कन्नौद एवं खातेगांव में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही ग्राम कलवार, हरिजन मोहल्ला कन्नौद, हरिजन मोहल्ला खातेगांव, एवं नेमावर में सिकलीगर मोहल्ला में की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत वृत्त कन्नौद में 03 एवं वृत्त खातेगांव में 07 प्रकरण, कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें 05 ज्ञात तथा 05 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये जिसमें 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर छोड़ा गया। उक्त कार्यवाही में 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 5000 किलो ग्राम महुआ लाहान, बरामद कि...

सेवानिवृत्ति पर निगम कमिश्रर ने किया सफाईकर्मचारियों का सम्मान

Image
देवास। म.प्र. सफाई कर्मचारी महासंघ द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेंं निगम कमिश्रर संजना जैन ने सफाई कर्मचारी कमलाबाई जतनलाल, कुरेश सनईलाल, नागुबाई दावरे का सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दावरे, शहर अध्यक्ष धनराज सांगते, वरिष्ठ चंदूलाल बाली, बालकृष्ण बाली, महिपाल धोलपुरे, सुरेश सजनलाल बंजारे, मुकेेश सांगते, चिंताराम लावरे, राकेश बंजारे, संजय रमेश सांगते,  सुनील फतरोड, दीपक काका संागते, राहुल बाली आदि ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की।

नव वर्ष भी निराशा लेकर आया शिक्षक संवर्ग पर -सेंधव

देवास। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह  सेंधव ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश क्र एफ 1-14/2019/20-1 भोपाल दिनांक 27/7/2019 एवं दिनांक 25-10-2019 द्वारा प्राथमिक शिक्षक/ माध्यमिक शिक्षक/ उच्च. माध्यमिक शिक्षकों को सातवां वेतनमान अक्टूबर पेड नवम्बर 2019 भुगतान का आदेश किया गया है। जिनमें  जिला शिक्षाधिकारी महोदय द्वारा भी पृष्ठाकिंत आदेश कर भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं किंतु   दिसंबर देय  जनवरी माह में भी मध्यप्रदेश शासन  माननीय मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग को सातवें वेतनमान के अनुसार मासिक वेतन भुगतान न करने का षडय़ंत्र रचे जाने की खबरें आ रहीं हैं । जबकि मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में सातवें वेतनमान का भुगतान किया जा रहा है हमारे संवर्ग के साथ  घोर अन्याय किया जा रहा है  जो निंदनीय है।

अस्मिता और स्वाभिमान को यदि ठेस पहुंचे तो रणचंडी का रूप लिए नारी मात भवानी बन जाओ....

  संस्था परवाज़े कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त सम्पन्न देवास। कश्ती न बन सके तो फिर पतवार में ढले, टूटे तो टूटकर भी हम मैयार में ढले- जब देवास शहर के युवा कवि और शायर देव निरंजन ने ये पंक्तियाँ पढ़ी तो महफि़ल ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया। आयोजन था गंगो जमनी साहित्यिक संस्था परवाज़े कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त का जो एक शाम ग़ालिब के नाम से गोमती नगर में रविवार शाम आयोजित की गई। नशिस्त की शुरुआत शायर मोईन खान मोईन ने नाते पाक से की। महफि़ल की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर और उर्दू के जानकर विक्रम सिंह गोहिल ने की, मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर हन्नान फारुखी और फिरोज खान उपस्थित थे। उर्दू के आलिम और वरिष्ठ शायर जनाब विक्रम सिंह गोहिल ने कहा - हवाओं आजमालो आज तुम भी, नशेमन खुद जलाना चाहता हूँ। शिरी जुबां के शायर और दिलकश तरन्नुम के मालिक जनाब मोईन खान मोईन ने कहा -मोइन राह तकता रह गया है, अगर आना था तो आना चाहिए था युवा शायर जनाब जय प्रकाश जय ने अपने नायाब खय़ाल पेश करते हुए कहा -  इससे ज़्यादा का तो दावा भी नही करता मैं शहर का शहर न आए वो ज़ुरूर आएगा। शायर रणजीत राही ने ...

माँ क्षिप्रा तट पर शिक्षको का स्नेह सम्मेलन व सम्मान समारोह सम्पन्न

Image
देवास। क्षिप्रा नदी तट पर माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा वर्ष के अंत मे शिक्षको का स्नेह सम्मेलन व सम्मान किया। कार्यक्रम में 100 से अधिक शिक्षको ने भाग लिया। समिति लगातार 22 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। समिति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन समिति वर्ष भर करती रहती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवास खेलजगत के खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी सर  थे। अध्यक्षता संकुल प्राचार्य कैलाशचंद्र सोनी ने की। विशेष अथिति गांव क्षिप्रा के उप सरपंच कीर्ति उपाध्याय थे। विशेष आमंत्रित प्रसिद्ध मालवीय कॉमेडियन रचनाओं को विशेष अंदाज में प्रस्तुत करने वाले ओर यू ट्यूब पर जबरजस्त सफलता पाने वाले, इन्दर पटेल, उषा जोशी मेडम, विनीता  प्रजापति, राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल, सरला प्रजापति  समाज सेविका इंदौर, बूढ़ी बरलाई के सरपंच राजा पटेल, संगीत जोशी मेडम मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम के सूत्रधार सलीम शेख, राजेश बराना, कमल जोशी, मुकेश जाटव, रमेश सोलंकी, फुलदास बैरागी, गुरुजी शंकरलाल धौलपुरिया, पपीता जोशी, बेबी बाई जोशी, भगवंता बाई, सरोज सोलंकी, राजू बाई आदि ने अतिथियों का स्वा...

सिवरेज योजना के तीनों ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

Image
देवास। महापौर सुभाष शर्मा, सभापति अंसार एहमद, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन एवं जल एवं सिवरेज समिति प्रभारी यशवंत हरोडे, पार्षद राजेश यादव ने सिवरेज योजना के तीनों सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। शहर में सिवरेज की 240 किमी लाईन डल चुकी है। बिलावली में 14 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण होने पर फीता काटकर कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। इसके पश्चात 12 एमएलडी का मेंढकी में एवं इंडस्ट्री एरिया में 22 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। जो कि आगामी तीन से चार माह में कार्य प्रारंभ कर देंगे। सिवरेज योजना की पाईप लाईन, पंपिंग स्टेशन एवं तीन ट्रीटमेंट प्लांट योजना का करीब 85 प्रतिशत कार्य पूर्णता की ओर है। म.प्र. में सिवरेज येाजना का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाला शहर देवास है। आगामी कुछ समय बाद ही शहर की जनता को योजना का लाभ मिलने लगेगा। इस परिषद का कार्यकाल का अंतिम दिन होने से इस योजना का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों को योजना शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश महापौर द्वारा दिए गए।

महादेव के श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाआरती से की नववर्ष की अगवानी

Image
देवास। नववर्ष 2020 की शुभ अगवानी, धार्मिक भक्ति भावना के साथ की गई। नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा नववर्ष के आगमन की बेला में, एक दिन पूर्व मंगलवार को जीवनेश्वर महादेव का पूर्ण विधि विधान से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मेंढ़की रोड़ पर मयूर पार्क में स्थित प्राचीन जीवनेश्वर महादेव मंदिर पर शिवजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ ही पवन पुत्र हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा। तत्पश्चात भव्य सुंदरकांड का संगीतमय आयोजन हुआ, जिसमें भक्तजनों एवं माता-बहनों ने नृत्य कर भजन किया। सुंदरकांड पश्चात महाआरती हुई। भक्तिमय आयोजनो पश्चात माँ शारदा गार्डन में भक्तो ने भोजन प्रसादी गृहण की। इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर, संवरक्षक सुनीलसिंह ठाकुर, हटेसिंह दरबार, डीसी पाटीदार, मनोहरसिंह पटेल, सीताराम योगी, रवि दरबार, बंटी, गोवर्धन परमार, गोलू प्रजापत, अशोक जाट, पप्पू पटेल, बाबूलाल राठौड़, संतोष निगम, मनीष गिरी, गोस्वामी जसोदा, गुड्डी बाई, सुमित्रा बाई, सुगन भाई राजपूत, घना भाई चौधरी, सुशीला कुशवाहा, सीताबाई प्रजापत, मनोरमा बैरागी, ज्योति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। 

कलेक्टर सुन्द्रियाल ने जिले के नागरिकों को दीं नववर्ष की शुभकामनाएँ

Image
  खंडवा:- कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने नववर्ष के मौके पर जिले के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उहोंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि नव वर्ष का त्यौहार हमें नये उत्साह, उमंग, जोश, शांति, सद्भाव, भाईचारे के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से नये वर्ष में जिले के विकास, सुख और समृद्धि में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है।

ग्राम पंचायत करडी सचिव द्वारा किए भ्रष्टाचार की जाँच कर की जाए कार्यवाही

Image
- सरपंच प्रतिनिधि, उप सरपंच सहित ग्रामीणो जनसुनवाई में की शिकायत देवास। जनपद पंचायत बागली के ग्राम पंचायत करडी के सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह जामले, उप सरपंच कुंवरसिंह बामनिया सहित ग्रामीणो ने जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को शिकायत कर ज्ञापन सौंपा है। शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत करडी सचिव द्वारा मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है। सचिव सरपंच ही नही आमजन की समस्याओ को सुनने को तैयार नही है। सचिव मनमाने ढंग से ग्राम सभा का आयोजन कर खुद ही दूसरो से हस्ताक्षर आदि लेता है और कोई बैठक का आयोजन नही करता है। सचिव ने रोजगार सहायक के स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को अपने स्तर से ही नियुक्त कर लिया है और दोनो के द्वारा शासन की योजनाओ का लाभ स्वयं के द्वारा उठाया जा रहा है। सचिव द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी प्रविष्टियां की जा रही है। शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शासन की राशि का दुरूपयोग कर सचिव स्वयं ही राशि उपयोग कर रहा है। हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना का लाभ भी नही दिया जा रहा है। सचिव हितग्राहियो की योजनाओ की राशि का आहर...

31 दिसम्बर पर वीरांगनाओ ने किया तुलसी पूजन

Image
बड़वाह: - भारतीय संस्कृति में प्रत्येक दिन उत्सव या पर्व रहता है। इस श्रृंखला में पौष शुक्ल पंचमी पर हिन्दू जागरण मंच की वीरांगनाओ मातृ शक्ति ने भावी पीढ़ी को संस्कृति का परिचय देते हुए तुलसी पूजन एवं संकीर्तन का आयोजन किया। वीरांगना वाहिनी प्रमुख रश्मि शर्मा ने बताया कि अपने बाल्यकाल में हमने जीवन के हर सुख दुख और नवीन कार्यरम्भ को ईश्वर की आराधना करके बिताया है। वर्तमान पीढ़ी सड़को पर केक काटकर हुल्लड़ मचाकर पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण कर रही है। ये युवा अब तक अपनी प्राचीन संस्कृति जिसका अनुसरण और अनुसंधान विदेशी भी कर रहे है, से अनभिज्ञ है। आज तुलसी पूजन के साथ मंदिर और संस्कृति से पुनः जोड़ने का प्रयास है। वीरांगनाओ ने प्रथम भगवद नाम संकीर्तन कर प्रभु को याद किया। इसके पश्चात रामचन्द्र जी एवं माता तुलसी जी का पंचोपचार पूजन किया गया। इसके पश्चात इसी हिन्दू परम्परा एवं संस्कृति के विस्तार हेतु स्मृति स्वरूप तुलसी के पौधे वितरित किये गए कार्यक्रम में मंदिर पुरोहित  संतोष शर्मा, हिन्दू जागरण मंच पदाधिकारी एवं नगर की मातृशक्ति उपस्थित रहे।

जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना में 43 करोड़ से अधिक के ऋण माफी पत्र प्रदान किए

Image
कसरावद के 5805 से अधिक किसानों का कर्जा माफ  खरगोन:-   प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि मंत्री  सचिन यादव द्वारा ने मंगलवार को कसरावद की कृषि उपज मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण और विपरीत परिस्थियों के बावजूद मप्र सरकार ने किसानों के हितों को सबसे पहले रखते हुए उनके फसल ऋण माफ करने के दिशा में कदम उठाया है। सरकार का यह एक वर्ष में सबसे उल्लेखनीय कार्य रहा है। सब जानते है मप्र किसानों का प्रदेश है, इसलिए ऋण माफी का दायरा भी बड़ा होगा। इसे दो चरणों में पूरा करने का भी निर्णय हुआ था, जो आज पूरा हो रहा है। किसी भी बैंक का ऋण हो सभी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना में शामिल किया गया। द्वितीय चरण में पीए किसानों के 1 हजार से 1 लाख तक और एनपीए किसानों के 1 हजार से 2 लाख रुपए तक के फसल ऋण माफ किए गए है। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री  यादव ने जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत कसरावद के 5805 किसानों को ऋण माफी पत्र प्रदान किए।   शीघ्र विश्व स्तरीय प्...

मप्र राज्य आंनद संस्थान ने नेत्रहीन बालिकाओ को कराया भोजन

देवास। मप्र राज्य आंनद संस्थान अध्यात्म विभाग के अंतर्गत मप्र राज्य के आंनदको द्वारा नेत्रहीन बालिका विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आंनद में रहकर कैसे जीवन जिया जाय के बारे में बताया। श्रीमती हेमलता सक्सेना के परिजन की स्मृति में बालिकाओं को भोजन करवाया गया और कुछ रोचक खेल भी खिलाये गए। इस अवसर पर डॉ. समीरा नईम, हेमलता सक्सेना, गिरजा शंकर सक्सेना एवं दीपक पोरवाल थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा दिवान ने आगे भी एक दिवसीय कार्यशाला के लिए चर्चा कर इस आयोजन की प्रशंसा की। उक्त जानकारी हेमलता सक्सेना ने दी।

तीसरी किश्त हितग्राहीयो के खातो मे डाली जाने की कार्यवाही जारी

देवास/ प्रधानमंत्री आवास योजना अन्र्तगत 2069 हितग्राहीयो, जिन्हे पूर्व मे किश्तो का अवंटन हुआ है तथा तीसरी किश्त खातो मे डाली जाना है किन्तु इन हितग्राहीयो के दस्तावेजो मे त्रृटी होने के कारण इनके दस्तावेजो का मिलान कराया जाकर तथा बी पत्र पर हितग्राही के हस्ताक्षर कराने के पश्चात दस्तावेजो को अंकेक्षण (ऑडिट) शाखा मे भेजा जा रहा है। हितग्राहीयो के दस्तावेजो का अंकेक्षण होने के पश्चात तीसरी किश्त हितग्राहीयो के खातो मे डाली जाने की कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम आयुक्त संजना जैन ने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके दस्तावेजों का मिलान नही हुआ है तथा प्रपत्र बी पर हस्ताक्षर नही हुए है, वे हितग्राही शीघ्र ही नगर निगम के उज्जैन रोड स्थित बस स्टेण्ड के पास संपदा शाखा मे आकर अपने दस्तावेजो का मिलान करावें तथा प्रपत्र बी पर अपने हस्ताक्षर करे ताकी शेष बचे हितग्राहियों के दस्तावेजो का मिलान किया जाकर उनके अंकेक्षण की कार्यवाही कर राशि शीघ्र ही उनके खातो मे भी डाली जा सके।

श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर में की जाएगी नववर्ष की भावपूर्ण अगवानी

भारतीय संस्कृति अनुरूप किया जाएगा नववर्ष का स्वागत देवास। श्री शंखेश्वर पाश्र्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड पर नववर्ष 2020 की प्रभु चरणों में भक्ति भावना एवं नृत्य गान करते हुए भावपूर्ण अगवानी की जाएगी। भारतीय संस्कृति के अनुरूप प्रभु की साक्षात उपस्थिति में ही नववर्ष मनाये जाने का यह एक अनूठा एवं अद्भुत आयोजन निरूपित हो चुका है। विगत वर्ष से प्रारंभ किये गए इस मनभावन आयोजन को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा था। इसी तारतम्य में इस वर्ष 31 दिसम्बर मंगलवार को नववर्ष शुभारंभ स्वागत का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि इस दिन शाम 4.45 से 5.45 तक साधर्मिक भक्ति का आयोजन होगा। रात्रि 8 बजे से 12.15 बजे तक प्रभु मंदिर में रंगारंग मनभावन भक्ति भावना, बच्चों एवं महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभु की महाआरती, नृत्यगान का संगीतमय मनोहारी कार्यक्रम एवंं नव वर्ष 2020 का प्रभु की प्रत्यक्ष उपस्थिति में स्वागत किया जाएगा। 1 जनवरी बुधवार को नववर्ष के शुभ प्रभात में प्रात: 7.30 बजे प्रभुजी का रंगारंग रंगीन महाअभिषेक एवं अष्टप्रकारी पूजन का विधिवत अनुष्ठान होगा। संपूर्ण आयोजन का ला...

द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयन

Image
देवास। द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। संस्था प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा राठौर ने बताया कि जिला कराते संघ द्वारा देवास में आयोजित 28वीं जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता दो भाग काता व कुमिते में सम्पन्न हुई। जिसमें द हिमालय एकेडमी के विद्यार्थी कराते कोच प्रिंस सरोनिया के साथ शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में लविश पिता अखिलेश नागर ने 9 - 10 वर्ष में, तनुज पिता विनोद पटेल ने 10 - 11 वर्ष के -25 किलो वर्ग में, रूद्रप्रताप पिता हिम्मत यादव ने 10 - 11 वर्ष के $30 किलो वर्ग में, पीयूष पिता जितेन्द्र धाकड़ ने 12-13 वर्ष के $40 किलो वर्ग में, विवेक पिता अशोक राठौर ने 13-14 वर्ष के -40 किलो वर्ग में, रिषभ पिता दिलीप यादव ने 13 - 14 वर्ष के -45 किलो वर्ग में, मोहित पिता जितेन्द्र धाकड़ ने 13 - 14 वर्ष के $45 किलो वर्ग में, विशाल पिता राजेश पटेल ने 14 - 15 वर्ष के -40 किलो वर्ग में, दिव्यांशु पिता कमल सिंह भौंदिया ने 14 - 15 वर्ष के -45 किलो वर्ग में, उज्जवल पिता सुनील चौधरी ने 14 - 15 वर्ष के -50 किलो वर्ग में व कृष्णा पिता गोरेलाल यादव...

अनुदान प्राप्त विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी को समस्याओं के संबंध में दिया ज्ञापन

देवास। अनुदान प्राप्त विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ ने अनुदान प्राप्त शिक्षक, कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के निराकरण केे लिये ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि पांचवे वेतनमान के एरियर की 50 प्रतिशत राशि जिसका भुगतान सर्वोच्च न्यायालय के प्रकरण के तहत 1.10.2019 के पूर्व होना था उसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ हैै जबकि शासन से 4.9.2019 को उक्त भुगतान के लिए बजट प्राप्त हो चुका है। 17.9.19 को म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक, कर्मचारियों को द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान करने संबंंधी आदेश जारी किए उक्त क्रमोन्नति लाभ प्रदान करने के लिए संघ द्वारा डब्ल्यूपी 3361 माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दायर की गई थी। 22.2.2019 को माननीय न्यायालय द्वारा संघ को 3 माह के अंदर हितलाभ प्रदान करने के आदेश दिये थे। वर्तमान में जिले में इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। देवास जिले के शिक्षक, कर्मचारी संघ के सदस्य है तथा संघ द्वारा जुलाई 19 में क्रमोन्नति प्रकरण में अवमानना याचिका लगा रखी है। उक्त याचिका पर 3.12.19 को न्यायालय द्वारा चार सप्ताह के अंदर जवाब प्रस्तुत करने का आदे...

बैकिंग कार्य समय में 1 जनवरी से होगा बदलाव

देवास। बैंकिंग कार्य समय में 1 जनवरी 2020 से बदलाव होने जा रहा है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री स्वामीनाथ ने बताया कि 15 नवंबर 2019 को मुख्य सचिव मप्र शासन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार देवास जिले में जिला कलेक्टर से चर्चा कर निर्णय लिया गया कि बैंकिंग कारोबार समय देवास शहर (नगर निगम सीमा) में कार्यरत बैंक शाखाओ हेतु ग्राहक सेवा समय प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक एवं अन्य सभी शाखा (ग्रामीण/अद्र्ध शहरी) में प्रात: 11 से शाम 4 बजे तक का समय रहेगा।   

भागवत कथा में छठवे दिन हुआ श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह, आज होगी पूर्णाहूति

Image
देवास। श्री रणवीर हनुमान महिला मंडल, श्री रणवीर हनुमान मंदिर समिति द्वारा रामरहीम नगर, विवेक नगर, देवश्री नगर, राधागंज स्थित श्री रणवीर हनुमान मंदिर में श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन संत शिरोमणि श्री नारायणप्रसाद जी ओझा ने कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीकृष्ण-रूक्मणि कोई साधारण विवाह नहीं था, बल्कि परमात्मा का विवाह था। परमात्मा प्रेम से मिलता है रुकमणि मन ही मन परमात्मा के श्री चरणों में प्रेम करती थी लेकिन रुक्मणि का बड़ा भाई रुक्मी रुक्मणी का विवाह शिशुपाल के साथ करना चाहता था। रुकमणि कोई साधारण स्त्री नहीं थी। वह साक्षात महालक्ष्मी का अवतार थी और जब रुकमणि ने देखा कि मेरे भाई हठपूर्वक मेरा विवाह शिशुपाल के साथ कराना चाहते हैं। जिसमें मेरे पिता की इच्छा नहीं है तो रुकमणि ने एक ब्राह्मण के माध्यम से परमात्मा श्रीकृष्ण के पास इस संदेश को भेजा कि हे परमात्मा मैं जन्म-जन्मांतरों से आपके श्री चरणों की दासी हूं। आप मुझ दीन पर कृपा कर मुझे अपने चरणों में आश्रय देने की कृपा करें। जब यह संदेश परमात्मा श्री कृष्ण को प्राप्त हुआ तो उन्होंने ब्राह्मण को ससम्मान विदा कर स्वयं पीछे से कुंडलपुर के लिए ...

नेपाल तक शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा शासकीय विद्यालय का दल

देवास। शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल का दल शैक्षणिक भ्रमण पर नेपाल गया हुआ था। शैक्षणिक दल को 20 दिसंबर को संकुल प्राचार्य संतोष मण्डलोई एवं मदनसिंह धाकड़ द्वारा स्वागत कर रवाना किया गया। विद्यालय के बाबू सुनील सिंदल के नेतृत्व में 11 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल मार्ग के अन्य सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलो पर भी पहुंचा। इनमें मप्र के प्रसिद्ध स्थल खजूराहों, चित्रकूट, प्रयागराज, बनारस, अयोध्या, गयाजी, गिरीराज प्रमुख है। नेपाल में दल द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी किए गए। शैक्षणिक भ्रमण दल में सुनील सिंदल, मदनसिंह धाकड़, संतोष मण्डलोई, मुकेश शिंदे, जयेश सर, धर्मेन्द्र झाला, अम्बाराम जी, पुरोहित सर, प्रेमलाल बामनिया एवं घनश्याम गिरी गोस्वामी शामिल थे। शैक्षणिक भ्रमण के विचार एवं उसके क्रियान्वयन में विद्यालय के बाबू श्री सिंदल एवं श्री धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

पीरानपीर एवं शीतला माता मेले कव्वाली का कार्यक्रम में शामिल हुई प्रदेश संस्कृति डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ 

Image
  खरगोन:- नगर में एक ही पहाड़ी पर सद्भावना के नाम से लगने वाले पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में शनिवार रात को महफिल ए कव्वाली का आयोजन हुआ। प्रातः 5 बजे तक नागरिकों ने कव्वालों की जुगलबंदी से मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि 10 बजे टीम गुलफाम ने कव्वाली का आगाज किया, जिसमें एक से बढ़कर एक कलाम गुलफाम एंड पार्टी ने सुनाएं। हसन नवाब एंड पार्टी ने भी दूसरे दौर में अपनी प्रसिद्ध कव्वालियां सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। प्रातः 5.30 बजे तक कव्वाली का मुकाबला चलते रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौं ने कहा कि संस्कृति विभाग द्वारा इस मेले को और बेहतर बनाया जाएगा। मेरा प्रयास रहेगा कि विभाग द्वारा जितना हो सके उतना बेहतर कर सकू। उन्होंने यहां आने पर सद्भावना की मिसाल देते हुए नागरिकों की एकता के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला, नपा सीएमओ राकेश चौहान, नपा उपाध्यक्ष गजेंद्र पटेल, मेला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, परिहार मेला अधिकारी योगेंद्र गुप्ता, पार्षदगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे...

समिति के द्वारा जगह जगह पर लगाये गए कचरा पात्र

Image
गुंजली:- खंडवा जिले के ग्राम गुंजली में समाज सेवा के साथ- साथ जागरूकता का निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही बाल ग्राम विकास समिति के द्वारा बड़े ही सराहनीय कार्य किये जा रहे है जिसमे से एक कार्य जो सभी के लिए प्रेरणा दायक हो सकता है समिति के द्वारा हर बिजली के पोल पर एक कचरा पात्र लगाया गया समाज सेवी विशाल राण्डवा ने बताया कि  हम पढ़े लिखे युवा जब तक आगे नही आएंगे तब तक बदलाव नही हो सकता है और अगर हम ग्राम,समाज,देश में बदलाव चाहते है तो हमे अपने ग्राम में रचनात्मक कार्य करने होंगे इसी उद्देश्य के साथ हम ग्राम में बच्चो व युवाओं को साथ लेकर जागरूकता के कार्य करते आ रहे है जिसमे लोगो का भी हमे भरपूर सहयोग मिलता आ रहा है  पिछले दिन ग्राम में समिति के द्वारा कचरा पात्र लगाये गये ताकि ग्राम में सड़को पर कचरा,पॉलीथिन न दिखे और साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया गया साथ में ग्राम के बच्चो और युवा साथियों में शुभम दोगाया , धर्मेंद्र मलगाया ,लखन खारिया , सुनील,अंकित सेजगाया , विष्णु चौधरी , तमन्ना ,भूमिका ,शानू , गौतमव , यश , रोशन आदि उपस्थित रहे।

महिलाओं की सुरक्षा व अधिकारो के सम्बंध में महिलाओं की आवाज बनेंगी रेवा सखी 

Image
हरदा:- महिला सुरक्षा तथा महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूकता के लिए रेवा सखी के रूप में जिला प्रशासन हरदा द्वारा नवाचार प्रारम्भ किया गया है। कलेक्टर एस विश्वनाथन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारम्भ किये गए इस नवाचार के अंतर्गत ग्रामों एवं वार्डों में पूर्व से कार्यरत शौर्या दल में से  2-2 युवतियों का चयन रेवा सखी के रूप में किया गया है। रेवा सखी के रूप में चयनित ये युवतियां प्रशासन तथा अपने क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं के बीच की कड़ी बनकर कार्य करेंगी। वे महिलाओं की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाएंगी तथा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेंगी। कलेक्टर  विश्वनाथन ने बताया कि कई बार महिलाओं के साथ घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती है। साथ ही महिलाएं उनके अधिकारों से भी अनभिज्ञ रहती है। ऐसे में यदि उनके बीच की ही युवतियां उनकी आवाज़ बनेंगी तो महिलाएं अधिक सजग और जागरूक बनेंगी। यह नवाचार प्रारम्भ करने का उद्देश्य यही है की महिलाएं बिना किसी झिझक के अपनी समस्याएं बताएं। उनके साथ घटित होने वाली किसी भी घटना...

व्यक्ति का मकसद सिर्फ मशहूर होना नही महान बनने का होना चाहिए 

Image
लेखक:-  रोनी रमन  नए साल की शुरुआत में आपको एक ही बात कहना चाहती हूं कि पहली तारीख को हम सभी को 366 पेज की खाली किताब मिलेगी। ये हम पर निर्भर करता है कि हम उस किताब को कैसे भरते है अपने द्वारा किये अच्छे कामों से भरते हैं या बुरे कर्मों से। केवल मशहूर होना ही व्यक्ति का मक़सद नहीं होना चाहिए। महान बनो, मशहूर तो कोई भी हो सकता है। आज ज्यादातर लोग केवल अपने अधिकारों की ही मांग करते हैं। देश और समाज के प्रति हमारे क्या कर्तव्य है इस बारे में बहुत कम लोग ही सोचते है। अगर हम भारत मां के सच्चे सपूत है तो हमें अपने अधिकारों से पहले कर्तव्यो को निभाना होगा। ओर नए साल पर खुद पार्टियों में नशा करके जशन मनाने की बजाय ओरो को भी नशा नहीं करने के प्रति जागरूक करना चाहिए। ओर उन शहीदों की कुर्बानियों को हमेशा याद रखना चाहिए जिसकी वजह से आज हम आजाद भारत में जी रहे है

नेपाल तक शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा शासकीय विद्यालय का दल

  देवास। शासकीय माध्यमिक एवं हाईस्कूल का दल शैक्षणिक भ्रमण पर नेपाल गया हुआ था। शैक्षणिक दल को 20 दिसंबर को संकुल प्राचार्य संतोष मण्डलोई एवं मदनसिंह धाकड़ द्वारा स्वागत कर रवाना किया गया। विद्यालय के बाबू सुनील सिंदल के नेतृत्व में 11 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण दल मार्ग के अन्य सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थलो पर भी पहुंचा। इनमें मप्र के प्रसिद्ध स्थल खजूराहों, चित्रकूट, प्रयागराज, बनारस, अयोध्या, गयाजी, गिरीराज प्रमुख है। नेपाल में दल द्वारा भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन भी किए गए। शैक्षणिक भ्रमण दल में सुनील सिंदल, मदनसिंह धाकड़, संतोष मण्डलोई, मुकेश शिंदे, जयेश सर, धर्मेन्द्र झाला, अम्बाराम जी, पुरोहित सर, प्रेमलाल बामनिया एवं घनश्याम गिरी गोस्वामी शामिल थे। शैक्षणिक भ्रमण के विचार एवं उसके क्रियान्वयन में विद्यालय के बाबू श्री सिंदल एवं श्री धाकड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बेटा ही निकला बुजुर्ग पिता का हत्यारा, पुलिस ने 48 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

Image
सनावद:-  25 दिसंबर को ग्राम सगड़ियाव में एक बुजुर्ग की हत्या होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया और मृतक के पुत्र द्वारा बताए गए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया। लेकिन पुलिस विवेचना और पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने 48 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए, बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके ही पुत्र को गिरफ्तार किया है। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि 25 दिसंबर को ग्राम सगड़िया में रात 12:00 बजे एक बुजुर्ग किसान की हत्या होने की सूचना मिली थी। वहीं मृतक के पुत्र शिवपाल सिंह को फरियादी बनाकर उसके बताए घटनाक्रम के अनुसार प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन पुलिस ने मृतक के दाह संस्कार एवं उठवाने के बाद उसके पुत्र से बुलाकर अलग अलग तरीके से पूछताछ की गई। जिसके बाद मृतक के पुत्र ने अपना जुर्म कबूल करते हुए उसके पिता की हत्या करना कबूलते हुए पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। सोनी ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा बताई गई बाते शुरू से ही अविश्वसनीय लग रही थी। क्योंकि वह जिस स्थान से पत्थर की आवाज सुनाई देने की बात कर रहा है। वह स्थान घटना...

गंभीर सनसनीखेज हत्या के मामले में दो आरोपियों को न्यायालय में दिया आजीवन कारावास एवं 04 अन्य आरोपियों को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास

  जिला अभियोजन अधिकारी, श्री राजेन्द्र खांडेगर जिला देवास द्वारा बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 26.07.2014 को सुबह करीब 11ः30 बजे एक अज्ञात लाष बरझाई घाट भेरू मन्दिर के पास दिखाई दी जिसकी सूचना थाना बागली को गई सूचना पर मर्ग कं्र 21/2014 कायम कर जांच में लिया गया जांच के दौरान अज्ञात लाष की षिनाख्त आषीष जोषी पिता रविषंकर जोषी होना पाया गया। मृतक आषीष जोषी निवासी सतवास घटना के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा देवास का जिला उपाध्यक्ष था जब पूर्व में आरोपी देवेन्द्र व्यास निवासी सतवास भारतीय जनता यूवा मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष था आषीष जोषी का राजनैतिक कद बढ़ने से आरोपी देवेन्द्र व्यास स्वयं को उपेक्षित महसूस करता था व आगामी नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु स्वयं की दावेदारी पर आषीष जोषी से खतरा महसूस करता था। इसी कारण से राजनैतिक वर्चस्व बनाये रखने के लिए आरोपी देवेन्द्र व्यास द्वारा सुपारी के लिए रविजोत से सम्पर्क स्थापित कर आषीष जोषी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई व योजनानुसार कार्य होने पर रूपये देकर खुष कर देने को कहा। उक्त योजना में रविजोत सिंह द्वारा अपने साथियों सच...

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता रेकिंग की गई स्वच्छता सर्वेक्षण रेकिंग

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता रेकिंग की गई स्वच्छता सर्वेक्षण  रेकिंग में भाग लेने वाले स्कूलों , होटलों, शासकीय कार्यालयों , रहवासी संघ, हॉस्पिटलों आदि के द्वारा भाग लिया गया, जिसकी स्वच्छता टीम द्वारा रेकिंग की गई। जिसमें  पर प्रथम द्वितीय तृतीय व प्रोत्साहन पुुरस्कार महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफ ी प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें स्कूलों में प्रथम स्थान सेन थॉम एकेडमी, द्वितीय स्थान सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, तृतीय स्थान किंग जार्ज हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, शासकीय कार्यालयों में प्रथम स्थान कलेक्टर कार्यालय, द्वितीय स्थान एस.पी. ऑफि स, तृतीय स्थान जिला पंचायत, हॉस्पिटलों में प्रथम स्थान देवास हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर, द्वितीय स्थान प्राईम हॉस्पिटल रिचर्स सेंटर, तृतीय स्थान संस्कार हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर, होटलो में प्रथम स्थान रामाश्रय पेराडाइस, द्वितीय स्थान श्री खेडापती इन्टरनेश्नल, तृतीय स्थान अविरत इन होटल,रहवासी संघ में प्रथम स्थान बजरंग बली नगर, द्वितीय स्थान ब्रज ...

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मप्र स्केट्स खो टीम दिल्ली रवाना 

Image
देवास। मप्र स्केट्स खो टीम राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मेंं हिस्सा लेने के लिए दिल्ली रवाना हुई। सेक्रेटरी संदीप जाधव ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाली स्केट्स खो राष्ट्रीय प्रतियोगिता अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष बहरे (कप्तान), तनिष्क कुंडार, तन्मय राठौड़, विकास चौधरी, अंशुल मंडलोई, मनन जुनेजा अक्षय कुमावत, कोच पवन पाटिल, बालिका टीम में गुंजन शर्मा (कप्तान), स्नेहा सोनी, अंशी विश्वकर्मा, रितिका मौर्य, रोशनी दलाल, कोच खुशबू पाटिल और टीम मैनेजर उर्वशी मंडलोई के साथ में रवाना हुई। खिलाडिय़ो को रवाना होने से पूर्व विश्वामित्र आवर्डी सुदेश सांगते, जिला व्हालीवाल एसोसिएशन सचिव हेमेंद्र निगम, विपुल, मनीष, तन्मय मेहता, युवराजसिंह सेंधव, अर्जुन कुशवाहा, गौरव शर्मा, किरणराव, अश्विनी जाधव, धर्मेंद्र सोलंकी, सूरज बामनिया, रितिक मुकाती, ऋतुराज सिंह  बधाई देते हुए विजय होने की कामना की।   

पेंचक सिलाट सीनियर चैम्पियनशीप मे जीते पदक

Image
देवास। चेन्नई (तमिलनाडु) मे इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा आयोजित सीनियर पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप 21 से  24 दिसंबर 2019 तक तमिलनाडु फिज़िकल एन्ड स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी मे सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का समापन प्रो. डॉ. आर सुब्रमन्यम, भूतपूर्व मेम्बर ऑफ पालियामेंट मिस्टर पी विश्वनाथन, डायरेक्टर जनरल आईपीएसएफ मिस्टर मो. इकबाल, अध्यक्ष आईपीएसएफ मि. किशोर प्रकाश येवले के मुख्य आतिथ्य मे हुआ। अतिथियो ने पदक विजेताओ को पदक और ट्राफी प्रदान की। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि मध्यप्रदेश के भोपाल, ब्यावरा, शिवपुरी और देवास के 11 खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता भाग लिया और एक स्वर्ण दो रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया। पूजा खाट्वा को भारत का सर्वश्रेष्ठ फाईटर का अवार्ड दिया गया। सैनी इवेंट टुनगल मे बालक वर्ग मे रोहित श्रीवास ने स्वर्ण पदक, बालिका वर्ग मे भुमिका जैन ने रजत पदक, फाईट मे पूजा खाट्वा ने 50 से 60 किग्रा मे रजत पदक और नैना सांगते ने कांस्य पदक जीता। रुचिता यादव, नुपुर बुदानिया, जयराव वाघमारे, तरुण मीना, राजकुमार मेहरा, पारस शिवह...

स्वच्छता रेकिंग में देवास हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर को मिला स्वच्छ हॉस्पिटल का प्रथम पुरूस्कार 

Image
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता रेकिंग की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण रेकिंग में शहर के कई हॉस्पिटलो ने भाग लिया गया। जिसकी स्वच्छता टीम द्वारा रेकिंग की गई। स्वच्छ हॉस्पिटल में प्रथम स्थान पर देवास हॉस्पिटल एवं रिचर्स सेंटर रहा। जिसे प्रोत्साहन पुुरस्कार महापौर सुभाष शर्मा, निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। हॉस्पिटल की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। 

भागवत कथा में ग्रामीणो ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 

Image
देवास। समस्त ग्रामवासियो के द्वारा खजूरिया में श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन चल श्रीकृष्ण धर्मशाला प्रांगण रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भक्तो ने कृष्ण जन्म के भजनो पर जमकर नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... के जयघोष के साथ पांडाल को गुंजायमान कर दिया। नंद बाबा के द्वारा अपने सर पर टोकरी को धारण कर पांडाल में श्रद्धालुओं के बीच से गुजर कर भगवान कृष्ण लल्ला को मंच पर लाया गया। व्यासपीठ से भागवताचार्य पं. अजय शास्त्री ने प्रहलाद चरित्र की कथा सुनाते हुए भक्त और भगवान के रिश्ते के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति में सच्चे भक्त की पुकार सुनकर भगवान दौड़े चले आते हैं। भक्त प्रहलाद को जब भगवान ने विपत्ति में देखा तो उनसे रहा नहीं गया और वे प्रहलाद की मदद के लिए नृसिंह भगवान का अवतार लेकर आए। इसके साथ ही उन्होंने भगवान की विभिन्न लीलाओं का विस्तार से बखान किया। यह जानकारी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समिति की मीडिया प्रभारी दिव्या परमार ने दी। आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। 

विहिप, बजरंग दल का जिले में प्रखंड स्तर पर ज्ञापन आज

  देवास। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल जिला देवास सोमवार को पूरे जिले में प्रखंड केंद्र पर ज्ञापन देगा।  नगर निगम प्रशासन द्वारा बिना हिंदू समाज को विश्वास में लिए एवं जानकारी के बगैर, एकतरफा, भेदभाव एवं पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करते हुए उज्जैन रोड, अभिनव टॉकीज के पास स्थित निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ दिया गया था । जिसके विरोध में आज ज्ञापन दिया जाएगा।

महादेव के श्रृंगार, सुंदरकाण्ड पाठ एवं महाआरती से होगी नववर्ष की अगवानी

Image
देवास। नववर्ष 2020 की शुभ अगवानी, धार्मिक भक्ति भावना के साथ की जाएगी। नेशनल यूनिटी ग्रुप द्वारा नववर्ष के आगमन की बेला में, एक दिन पूर्व 31 दिसंबर, मंगलवार को जीवनेश्वर महादेव का पूर्ण विधि विधान से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। मेंढ़की रोड़ पर मयूर पार्क में स्थित प्राचीन जीवनेश्वर महादेव मंदिर पर शिवजी के आकर्षक श्रृंगार के साथ ही श्रीराम भक्त हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाएगा। रणवीर हनुमान रामायण मण्डल द्वारा दोपहर 1 बजे से संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ एवं भजन प्रस्तुत किए जायेंगे। विश्व शांति, पर्यावरण, आगामी वर्ष में अच्छी वर्षा की कामना से दिनभर भक्ति भावना के कार्यक्रमो के पश्चात महाआरती होगी। ग्रुप संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर, संयोजक हटेसिंह दरबार, संवरक्षक सुनीलसिंह ठाकुर, अध्यक्ष वीसी पाटीदार, एसएस राजपूत, संतोष निगम, लक्ष्मणसिंह दरबार, अशोक जाट, आकाश चौकसे, भगवती महाराज, गोलू प्रजापत, रवि ठाकुर, जय ठाकुर, सत्यराजसिंह, सीताराम योगी, उदयसिंह बैस, रोहित उपाध्याय आदि ने माँ चामुण्डा नगरी के समस्त श्रद्धालुओ से कार्यक्रम उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

श्रीकृष्ण-सुदामा चरित्र, यज्ञ एवं भण्डारे के साथ कथा की पूर्णाहूति

Image
देवास। माँ क्षिप्रा नदी तट कालिका माता मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा की रविवार को पूर्णाहूति श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र प्रसंग, यज्ञ की आहूतिया एवं परीक्षित का मोक्ष के साथ हुई। पं. राजेंद्र  जोशी ने कहा कि मित्रता श्रीकृष्ण और श्री सुदामा जैसी होनी चाहिए। कथा स्थल पर सभी भक्तों को नववर्ष मंगल शुभकामनाएं दी। कथा के दौरान माँ क्षिप्रा नदी बचाओ समिति द्वारा महाराज श्री का शाल-श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। आरती आयोजक मनोज मित्तल ने सपत्निक और परिवार सहित की। साथ ही उपस्थित भक्तो ने भी आरती का लाभ लिया। अंत में छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। शाम 5 बजे विशाल भण्डारा प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला, जिसमें हजारो भक्तो ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर रमेशचंद्र गोयल, कमल बंसल, बाबू पटेल, रज्जन जयसवाल, राजेश बराना, आशीष मित्तल, बंटी बंसल, कमल जोशी, रमेश सोलंकी, बरखा गर्ग, श्रीमती शीतल ऐरन सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे। 

देवनारायण जयंती पर होगा महासम्मेलन, अभा गुर्जर महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

Image
देवास। देवनारायण जयंती को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को स्थानीय मीठा तालाब स्थित स्थानीय सर्किट हाऊस पर जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह कराड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 फरवरी को आने वाली देवनारायण जयंती पर महासम्मेलन होगा, जिसमें जिले सहित प्रदेशभर से समाजजन हिस्सा लेंगे। बैठक में सरदार पटेल मार्ग स्थित श्री देवनारायण मंदिर के जीर्णोद्धार का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नरेन्द्रसिंह कंसाना, सुरेश चौधरी, जागेश्वर गुर्जर, डॉ. उदयसिंह, कैलाश गुर्जर, छोटूसिंह गुर्जर, मनोज गुर्जर, रामचंद्र गुर्जर, संतोष गुर्जर, बसंत गुर्जर, सुंदरलाल गुर्जर, मयंकसिंह, कुलदीप गुर्जर, मनोजसिंह, कमलसिंह, लोकेश गुर्जर, लाड़सिंह गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, रमेशचंद्र गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, उत्तसिंह गुर्जर, सुनील गुर्जर, दिलीप गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख डॉ. गोविंद गुर्जर ने दी। 

कांगे्रस सेवादल का 96 वां वर्ष पूर्ण सेवादल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दल दिवस

Image
देवास। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अपने दल का 96 वां वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। कांग्रेस सेवादल द्वारा दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह 25 दिसम्बर सेे 31 दिसम्बर तक दल दिवस सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। पिछले दिनों कांगे्रस का 135 वां स्थापना दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सप्ताह में महीने का अंतिम रविवार होने से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है उसी तारतम्य में 29 दिसम्बर को शहर कांगे्रस सेवादल देवास के तत्वावधान में स्थानीय शहर कांगे्रस कार्यालय जवाहर चौक पर राष्ट्रीय ध्वज वंदन एवं ध्वजारोहण,ध्वज सलामी, ध्वज गीत, वंदे मातरम राष्ट्रगान कार्यक्रम शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी के मुख्य आतिथ्य, ज्ञानसिंह दरबार जिलाध्यक्ष सेवादल, जसवंतसिंह राजपूत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, मनीषा गुुर्जर जिलाध्यक्ष महिला सेवादल, एम असलम शेख के विशेष आतिथ्य में संपन्न किया गया। तत्पश्चात सेवादल के संस्थापक नारायण सुब्बाराव हार्डिकर के जीवन पर पूर्व अध्यक्ष सेवादल अजीत भल्ला ने प्रकाश डाला। मनोज राजानी ने कहा कि कांगे्रस की रीढ की हड्डी के रूप में सेवादल कार्य करता है, जब जब अपनी मातृसंस्था कांगे्रस पर संकट आय...

इंडो नेपाल सरिस में देवास की बेटी ने दिखाया अपने खेल का जौहर

Image
देवास। बिहार (मोतिहारी) में भारत-नेपाल अंतरर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टेस्ट श्रृंखला में सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ में शालिनी भाटी का चयन हुआ। भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ बॉल बैडमिंटन संघ सचिव योगेश कुमार बघेल ने बताया कि शालिनी भाटी विगत 4 वर्ष से स्टेट नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इनके शानदार प्रदर्शन के बदोलत मप्र के शालिनी भाटी का चयन बॉल बैडमिंटन महिला डबल्स में चयन भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम में किया गया। श्री बघेल ने बताया कि भारतीय बॉल बैडमिंटन टीम में चयनित खिलडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को राज्य संघ की ओर से अतिशीघ्र सम्मानित किया जायेगा।

कबड्डी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित खेलो खिलाड़ी खेलो कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14) बालक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें ओशन इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम के खिलाड़ी दीपक पांचाल (कप्तान), राजदीप राव, अंकित राव, साहिल पटेल, रितेश पाल, आर्यन सूर्यवंशी, रोहन परते, अभय चौहान, हर्ष गोस्वामी, सागर प्रजापति, पीयूष पटेल, यश मीना, मोहित बनिया, सुजल अरोरा ने अपने बेहतरीन  प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओशन इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य ममता कुशवाह, विकास विश्वकर्मा, एचआर मैनेजर हर्ष सोनी व समस्त स्टाफ ने कोच विकास केशवाल व टीम के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। 

आयुक्त और उपायुक्त नगर निगम रीवा को नोटिस जारी

प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास श्री संजय दुबे ने विडियो कान्फ्रेंस में नगर निगम रीवा के आयुक्त श्री सभाजीत यादव और प्रभारी उपायुक्त श्री अरूण मिश्रा को बगैर सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये थे। आयुक्त-सह-सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री पी. नरहरि ने इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर 3 दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर एकपक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

सीएए प्रदेश में लागू न करने हेतु हस्ताक्षर सहित ज्ञापन राष्ट्रिय अध्यक्ष को सौंपा

Image
देवास। अल्प संख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) मो शेरखान ने बताया कि देवास जिला कांग्रेस अ.स. द्वारा पुरे जिले में ब्लाक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमे मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन था जिसमें नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू न करने की मांग की गई थी। भोपाल में हुए माइनॉरिटी कांग्रेस की मीटिंग में राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद को प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी व प्रभारी शाहनवाज़ शैख़ की उपस्थिति में तमाम हस्ताक्षर ज्ञापन सहित सौंपे गये। इस अवसर पर देवास के  प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री  शौकत हुसैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ शेख, शहंशाह मिर्जा,सलमान बैग, तोसीफ उद्दीन आदि लोग शामिल थे।

भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रूक्मणि विवाह एवं श्रीकृष्ण की अनेक लीलाओं का वर्णन हुआ

Image
देवास। क्षिप्रा नदी तट कालिका मंदिर पर चल रही संगीतमय कथा श्रीमद भागवत कथा के छठवे दिन कथा में परम पूज्य भागवताचार्य पं. राजेंद्र जोशी ने बताया कि शनिवार को भागवत भगवान श्रीकृष्ण जी ने कंस का उद्धार  किया। भगवान श्रीकृष्ण कि अनेक लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसमें भगवान ने अनेको का उद्धार किया और भगवान श्री कृष्ण जी का विवाह माता-लक्ष्मी रूप रुक्मणी जी के साथ में संपन्न हुआ। कथा में महारास मे समस्त भक्तों के द्वारा आनंद से मनाया। भक्तो ने महाआरती कर पुण्य लाभ लिया। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया। आज अंतिम दिवस श्रीकृष्ण और सुदामा जी की परम मित्रता का वर्णन होगा के साथ छप्पन भोग महाप्रसादी का वितरण होगा। इस अवसर पर मनोज मित्तल धर्मपत्नी प्रेम मित्तल सहित आशीष मित्तल, राजेश बराना, कमल जोशी, प्रदीप गुप्ता, विजय बंसल, नीरज पाठक, सौरभ गुप्ता, आकाश पांडे, बाबु विजयवर्गीय, रामेश्वर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, कृतिका अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, श्रीमती सानू अग्रवाल, श्रीमती डिंपल मित्तल, श्रीमती शीतल एरेन, श्रीमती बरखा, श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती स्नेहलता बंसल, ...

पत्रकार संगोष्ठी का आयोजन आज

देवास।  मध्यप्रदेश सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर ''जन सरोकार एवं मीडिया” विषय तथा पी.सी.पी.एन.डी.टी. के संबंध में मीडिया संगोष्ठी का आयोजन आज प्रात: 11.00 बजे से होटल अविरत इन देवास में किया गया है। उपसंचालक जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास श्रवण कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय के पत्रकारों से संगोष्ठी में उपस्थिति का अनुरोध किया है।

सीएए प्रदेश में लागू न करने हेतु हस्ताक्षर सहित ज्ञापन राष्ट्रिय अध्यक्ष को सौंपा

देवास। अल्प संख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) मो शेरखान ने बताया कि देवास जिला कांग्रेस अ.स. द्वारा पुरे जिले में ब्लाक स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था जिसमे मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन था जिसमें नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू न करने की मांग की गई थी। भोपाल में हुए माइनॉरिटी कांग्रेस की मीटिंग में राष्ट्रिय अध्यक्ष नदीम जावेद को प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी व प्रभारी शाहनवाज़ शैख़ की उपस्थिति में तमाम हस्ताक्षर ज्ञापन सहित सौंपे गये। इस अवसर पर देवास के  प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री  शौकत हुसैन, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इम्तियाज़ शेख, शहंशाह मिर्जा,सलमान बैग, तोसीफ उद्दीन आदि लोग शामिल थे। 

एडीएमपी की सुखी दाम्पत्य जीवन एवं गुर्दे की पथरी पर व्याख्यानमाला संपन्न

Image
देवास। एसोसिएसशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर्स के मीडिया प्रभारी डॉ. आर.एस. दुबेे ने बताया कि एसोसिएशन की महत्वपूर्ण व्याख्यानमाला वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.सी. कोठारी, डॉ. वसंत चौैधरी एवं आयएमए अध्यक्ष डॉ. योगेेश वालिम्बे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। व्याख्यानमाला में इंदौर के सुप्रसिद्ध माईक्रो सर्जन डॉ. कपिल कोचर ने सुखी, स्वस्थ दाम्पत्य जीवन कैसे जिया जाए इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसकेे पश्चात देवास के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नीरज खरे ने गुर्दे की पथरी के कारण, निदान, इलाज तथा उससे बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अतिथियों का स्वागत एडीएमपी अध्यक्ष डॉ. नीरज खरे, डॉ. डब्ल्यू.आर. गजधर, डॉ. राहुल सोलंकी, डॉ. नितिन मुंगी, डॉ. अभिषेक सोनी, डॉ. आर.एस. दुबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. देवेन्द्र राठौर, डॉ. एस के शुक्ला, डॉ. दिलीप जोशी, डॉ. सुनील लाड़, डॉ. प्रमोद बापना, डॉ. पी.डी. मोघे, डॉ. एम.एम. अग्रवाल, डॉ. मनोरमा चौधरी, डॉ. भारती मुंगी, डॉ. इंद्रजीत अरोरा, डॉ. संध्या खरे, डॉ. आशा लाड़, डॉ. स्मिता चौधरी सहित देवास के समस्त चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अश्वि...

कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व विधायक कैलाश कुंडल का जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया

Image
खातेगांव -कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से पहुंचे उनके समर्थक कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने उनके निवास पर, अनिल उपाध्याय, खातेगांव / खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक मध्य प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश कुंडल का जन्मदिन रविवार को उनके निवास कन्नौद स्थित कैलाश भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर मिठाई बांटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व विधायक कैलाश कुंडल को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव से नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता  कुंडल के कन्नोद स्थित निवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया जो देर रात तक चलता रहा, कार्यकर्ता जहां फूल मालाएं केक लेकर पहुंचे जहा उन्होंने अपने प्रिय नेता का जन्मदिन अपने बीच मनाया और उन्हें दीर्घायु होने की कामना देते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया, इतना ही नहीं जिले एवं प्रदेश से कई कांग्रेसी नेता और उनके समर्थकों के फोन भी दिनभर कुंडल को बधाई देने के लिए आते रहे, दिग्विज...