विगत दिनों से चल रहा वयस्क पुत्रो का धरना प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की मान्धाता विधायक ने
जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा- ऊर्जा मंत्री
दोगालिया:- विगत दिनों से श्री सिंगाजी ताप परियोजना से प्रभावित किसानों के वयस्क पुत्रो को नोकरी देने के लिए धरना प्रदर्शन चल रहा है अब उनका धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल पर उतर आया भूख हड़ताल को करीब चार दिन हो गए जिससे उनकी तबियत खराब होने लगी है पिछले दिनों विधायक उनके धरना प्रदर्शन पर पहुचे थे और उहोंने वयस्क पुत्रो को उनका हक दिलाने की बात कही थी उसी को लेकर मान्धाता विधायक ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि परियोजना प्रभावित बेरोजगार युवकों को उनका हक मिलना चाहिए। ऊर्जा सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जरूर इनका अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए में दो चार दिन में टीम को भेजता हूँ ओर जाँच कर आता हूं की ऐसे कितने बेरोजगार युवक है विधायक ने ऊर्जा सचिव को बताया कि आपको 3000 बेरोजगारो की जानकारी मिली है वह जानकारी गलत है इस परियोजना में सिर्फ 480 परिवार प्रभावित है इन परिवारो में से एक एक सदस्य को नोकरी देने की बात कही थी पर 480 परिवारों में से सिर्फ 40 बेरोजगार युवकों को नोकरी मिली है ऊर्जा सचिव ने कहा मुझे पता नही था कि वह सिर्फ 480 ही परिवार है इनकी समस्या का जल्द ही निराकरण किया जायेगा । धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को विधायक ने भोपाल बुलाया था वही किसान भोपाल पहुँचे थे जिनको ऊर्जा सचिव ने प्रभावित किसानों के पुत्रो की समस्या सुनी। ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने बड़ी गम्भीरता से इस समस्या को ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया। ऊर्जा मंत्री ने प्रभावित किसानों के पुत्रों का दर्द को जाना। ओर कहा कि आपकी समस्या का बहुत जल्द ही समाधान किया जाएगा। आपको आपका अधिकार मिलेगा मै इस समस्या को लेकर ऊर्जा सचिव व ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से मीटिंग करूँगा। वही किसानों ने अपनी राखड़ समस्या के बारे में ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया।
Comments
Post a Comment