वार्ड 21 में इंंजीनियर, ठेकेदार एवं पार्षद ने मिलकर किया लाखो का भ्रष्टाचार !
-विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की भौतिक सत्यापन की जाँच की मांग
देवास। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन एवं सर्वसमाज विकास मंच ने संयुक्त रूप से देवास नगर निगम के अधिकारियो द्वारा लापरवाही एवं ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाए जाने की जाँच की मांग को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन के नाम उपायुक्त श्रीवास्तव से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश संगठन सचिव राजेश जैन एवं मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत ने बताया कि नगर पालिका देवास के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 की कालोनी ओम साई विहार, अनिल श्री नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर, मिश्रीलाल नगर एक्स के अंदर पिछले 4 वर्ष के अंदर निगम द्वारा विकास किए गए, उस बीच ठेकेदारो को बिना कार्य करे राशि प्रदान की गई एवं लाखो रूपए का भ्रष्टाचार किया गया। जिससे निगम के संबंधित अधिकारी की लापरवाही नजर आती है। वार्ड के स्थानीय निवासी एवं हमारे एडव्होकेट द्वारा दिनांक 31.05.2019 एवं इसके पूर्व में भी जानकारी मांगी गई, परंतु निगम के अधिकारियो ने सूचना के अधिकार ने नियम को ताक पर रख दिया व जानकारी नही दी। इसलिए दोनो संगठन ने निगम से विकास कार्य के भौतिक सत्यापन कर जाँच की मांग की है। यदि 10 दिवस के अंतर उपरोक्त बताए हुए स्थानो पर सत्यापन कर दोषियो एवं ठेकेदारो पर कार्यवाही नही की जाती है तो हमारे द्वारा जनहित के मुद्दे पर उग्र आंदोलन किया जाएगा और न्यायालय की शरण लेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेन्द्रसिंह तंवर, मदनलाल सोलंकी, कंचनसिह सरीन, प्रवीण पाठक, विलाश देशपाण्डे सहित स्थानीय निवासी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सुमित सोनी ने दी।
Comments
Post a Comment