स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नाले नवाचार के तहत किया गया सौंदर्यीकरण
मूंदी:- मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय गीते के निर्देश पर नगर परिषद् के कर्मचारी आकाश शर्मा, राम चंद्रवंशी एवं माखन क़ानुगो सहित सफ़ाई कर्मचारियों के नेतृत्व में नवाचार को देखते हुए वार्ड क्रमांक 09 में मेंन रोड स्थित आसिफ़ मालिक की दुकान के साइड वाले नाले पर तार फेंसिंग कर छोटे गमले लगाए । नगर परिषद द्वारा किए गये इस नवाचार की रहवासियो ने भी नगर परिषद द्वारा किए गए इस कार्य के लिए मुख्य नगरपालिका एवं कार्य में लगे कर्मचारियों की प्रशंसा की। मुख्य नगर पालिका ने बताया की नगर के ऐसे सभी स्थानो पर सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई जल्द की इसी तरह कार्य किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment