सोनकच्छ तहसील कुश्ती एम्यूचर संघ का गठन
देवास। देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ के जिला उपाध्यक्ष सूरज द्विवेदी की उपस्थिति में एक आवश्यक बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर भौरासा में आयोजित की गई जिसमें तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया। जिसमें मदन दादा वैष्णव भौंरासा अध्यक्ष, सुनील कुमावत भौरासा कोषाध्यक्ष, कालू पहलवान उपाध्यक्ष, अजब पहलवान उपाध्यक्ष, नरेन्द्रसिंह कुशवाह (गोलू) सचिव, कासिम कुरेशी संगठन सचिव, विकास गोस्वामी सहसचिव नियुक्त किए गए। इस अवसर पर करणसिंह, मंगलदास, विजय पंवार(बाला) आदि उपस्थित रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियों को देवास जिला कुश्ती एम्यूचर संघ जिलाध्यक्ष मना ठाकुर पहलवान ने बधाई दी। उक्त जानकारी विजय पंवार (बाला) एवं एस पी एस ठाकुर ने दी।
Comments
Post a Comment