श्रेष्ठ शिक्षक और मार्गदर्शक थे स्व. जोशी, भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा

 



देवास। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता ने एक श्रेष्ठ शिक्षक और एक मार्गदर्शक खो दिया है। स्व. श्री कैलाश जोशी का हमको छोड़कर जाना गहरे आघात जैसा है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष  नंदकिशोर पाटीदार ने भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा में कही। पूर्व मुख्यमंत्री और जन-जन के प्रिय नेता स्व. कैलाश जोशी का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनको श्रद्धांजलि देने के लिए जिला भाजपा कार्यालय देवास पर बुधवार दोपहर श्रद्धांजलि सभा हुई। श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर अनेक कार्यकर्ता पहुंचे और स्व. श्री जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि भाजपा कार्यालय पर अपने दिवंगत वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। वरिष्ठ नेताओं ने स्व. श्री जोशी के सानिध्य में बिताए पल भी कार्यकर्ताओं से साझा किए और सभी ने स्व. जोशी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सभा में जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार ने कहा कि यह हम सब के लिए दुख की घड़ी है। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश के जनसंघ से लेकर भाजपा तक के इस लम्बे सफर के सबसे बड़े पुरोधा स्व. श्री कैलाश जोशी हमारे बीच नहीं रहे हैं। उन्होंने भाजपा जिला देवास की ओर से स्व. जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
वरिष्ठ नेता रायसिंह सेंधव ने कहा कि श्री जोशी में सादगी, सरलता, निष्ठा और कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रियता थी, जिससे वे पूरे प्रदेश में जाने जाते थे। 9 बार विधायक रहकर उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया था। राजनीति की कालकोठरी में भी उनकी छवि इमानदारी की बनी हुई थी। वे राजनीति की चलती-फिरती पाठशाला थे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बहादुर मुकाती ने स्व. जोशी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा में हाटपिपल्या नगर पालिका चुनाव से शुरू होकर विधायक, नेता प्रतिपक्ष, राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री और भोपाल से सांसद के रूप में कीर्तिमान स्थापित किए। 


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग