श्री 1008 श्रीश्री रामदयालजी महाराज पधरावणी (शोभायात्रा) आज निकलेगी
पांच दिवसीय सत्संग महोत्सव के साथ होंगे कई धार्मिक आयोजन
देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन आज 30 नवंबर से प्रारंभ होगा जो कि 5 दिसंबर तक चलेगा। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। पधरावणी में छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो आदि सम्मिलित रहेगे। पधरावणी में महाराज श्री पूरे मार्ग में पैदल चलकर भक्तो को आशीर्वाद देंगे। छह दिवसीय भव्य सत्संग में निम्बाहेड़ा (राज.) की गायिका सरिता प्रेमकुमार जी शारदा के भजनो की सीडी का विमोचन, भजन गायक द्वारका मंत्री, विकास शर्मा, आदर्श रामाण मण्डल रीवा, हीरालाल पाण्डे द्वारा भजन, नागेश्वर भक्त मण्डल पालखंदा द्वारा सुंदरकाण्ड एवं जय हनुमान भक्त मण्डल (यंग मेलोडियंस ग्रुप) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। आज निकलने वाली भव्य पधरावणी, सत्संग, सांस्कृति कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील राजेन्द्र पोरवाल, राजेन्द्र विजयवर्गीय, सुरेश विजयवर्गीय, माँ चामुण्डा सेवा समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया, महेश सोनी, डॉ. सीमा सोनी, अजय विजयवर्गीय, ओमप्रकाश विजयवर्गीय लोहारीवाले, दिनेश विजयवर्गीय, जितेन्द्र विजयवर्गीय, धर्मेश विजयवर्गीय, मनोज मिश्रा, लक्ष्मीनारायण जोशी, अशोक पोरवाल, राजेन्द्र संघवी, देवीलाल पोरवाल, शिवकुमार संघवी, कांतिलाल पोरवाल, शोभा विजयवर्गीय, ज्योति विजयवर्गीय, ओमप्रकाश विजयवर्गीय सहित विजयवर्गीय समाज, पोरवाल समाज, माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज, जैन समाज, सेन समाज, चंद्रवंशीय खाती समाज, दर्जी समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, खण्डेलवाल समाज, मजदूर यूनियन, किसान यूनियन, रामस्नेही भक्त मण्डल, समस्त समाजजनो, संगठन एवं संस्थाओ ने की है।
Comments
Post a Comment