संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर आईटीआई में रखा गया कार्यक्रम
नर्मदानगर:- आईटीआई में संविधान दिवस पर कार्यक्रम रखा गया आईटीआई के छात्र छात्रो के द्वारा निबंध, कविता , चुटकले, प्रतियोगिता की गई। वही नवलसिंह यादव के द्वारा भारत के संविधान के बारे में छात्र छात्रो को बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य अरुण ठाकरे, नवलसिंह यादव ट्रेनिंग आफिसर, जे एस राजपूत, गोपाला सर, शैलेन्द्र ठाकुर व छात्रगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment