रोकना है पैसे की बरबादी तो बंद करे खर्चिली शादी- गुर्जर समाज



मूंदी:- श्री गुर्जर समाज सामुहिक विवाह समिति के द्वारा हर वर्ष  सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी सामुहिक विवाह 30 जनवरी 2020 को किया गया। सामुहिक विवाह के आयोजन को लेकर आज संत बुखारदास बाबा आश्रम पर सभा रखी गयी । सभा में सामुहिक विवाह के अन्य विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा में विवाह वैदिक पद्ति से कराए जाएंगे विवाह में वर वधु को 5 बर्तन , मंगलसूत्र,  बिछोड़ि, व पायल समिति की तरफ से दी जायेगी विवाह में वर वधु के साथ 100 100 सदस्य रहेंगे। पंजीयन के लिए वर वधु के आयु प्रमाण पत्र  , समग्र आईडी, शौचालय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी लगेगी सभा मे डॉ चंद्रकांत मंडलोई , नवल सिंह यादव , लक्ष्मीचंद बाराड़ , जालम सिंह डोडे व अन्य गुर्जरबंधु मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग