रबी फसल का उत्पादन अधिक हो जिससे किसान हो खुश
मान्धाता :- रबी फसल की पैदा वार को लेकर कई किसानों को पानी नही मिल पाता कई किसानों के पास खुद का पेयजल होता है कई किसानों के पास खुद का पेयजल होने पर भी कुए में पानी पर्याप्त नही होने की समस्या आती है जिससे किसान की रबी फसल जितनी पैदावार होनी चाहिए उतनी नही हो पाती है वही समस्या को देखते हुए मान्धाता विधायक ने इस बार भादलीखेड़ा तालाब से माँ नर्मदा जल की पूजा अर्चना कर सभी नहरों में पानी छुड़वाया जिससे किसान खुश हुआ वह अपनी रबी की फसल का उत्पादन अच्छे से कर सकेगा और रबी फसल को पर्याप्त मात्रा में पानी भी दे सकेगा ।
Comments
Post a Comment