रामदयाल जी महाराज का मंगल प्रवेश 30 नवंबर को
-रामस्नेही समुदाय पीठाधीश्वर की पधरावणी एवं सत्संग का घर-घर जाकर दिया निमंत्रण
देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक होना है। आयोजन को लेकर रामद्वारा में संत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। नगर के समस्त धर्मप्रेमी जनता को रामस्नेही सम्प्रदाय के महंत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सभी समाजजनो की ओर से घरो-घर, दुकान-दुकान एवं राहगिरो को रोकर आत्मीय भावभरा निमंत्रण पत्र दिया एवं निकलने वाली पधरावणी के स्वागत की अपील की। इस अवसर पर माँ चामुण्डा सेवा समिति रामेश्वर जलोदिया, नरेन्द्र नागर, शशिकांत गुप्ता, महेश सोनी, राधेश्याम बोड़ाना, मंजू जलोदिया, संगीता जोशी, इंदिरा नागर, सीमा सोनी, नंदलाल पोरवाल, ओमप्रकाश विजयवर्गीय, राजेन्द्र विजयवर्गीय, सुरेश विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment