पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 22 नवंबर को की गई चोरी में तीन चोर गिरफ्तार , 5 .5 किलोग्राम चांदी की जब्त
खरगोन :- खरगोन जिले के अन्तर्गत आने वाले अवनी ग्राम निवासी मनोज पिता नरेन्द्र महाजन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी वह उसके परिवार के साथ हैदराबाद गया था इसका मौका उठा कर चोरो ने उसकी दुकान ईशिका ज्वेलर्स से रात्रि में चोरो के द्वारा ताला तोड़ कर दुकान से चांदी की पायजप बिछोडी मंगलसूत्र ,चेन ,पोची, क्लिप , अंगुठी , सिक्के ,कान की बाली सहित करीब 5.5 किलोग्राम चांदी के जेवर चुरा के ले गए इसकी सूचना मनोज महाजन ने खरगोन पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई खरगोन पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 583/19धारा 457, 380, भादवी का पंजिबन्द कर विवेचना में लिया। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी डागुर द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की ।
मुखबीर के द्वारा पता लगा चोरो का
थाना प्रभारी डागुर ने बताया कि उन्ही करणराज सिंह जोधा को अपराध की विवेचना के दौरन मुखबीर की सूचना पर हमराही फोर्स के साथ बावड़ी बस स्टेंड पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास चाँदी का समान बरामद हुआ । पुलिस ने शक के आधार पर उस व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरन उसने अपना नाम संजू पिता रमेश गागले निवासी आनंद नगर खरगोन बताया। उसने बताया कि बिस्टान रोड पर की दुकान से चांदी का समान चोरी किया था। उसके साथ अखलेश पिता मनोहर वर्मा व शंकर पिता किशन दोनो निवासी आनंद नगर के थे पुलिस के द्वारा सभी चांदी का समान जप्त कर लिया गया। खरगोन पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा थाना अपराध में 496/19 धारा 457, 380 में 22 सितंबर 2019 को बीटीआई कॉलेज के पीछे स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के मध्यानभोजन बनाने वाली गैस टंकी भी चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा आरोपी संजू उर्फ संजय को थाना खरगोन पर पूर्व में भी पंजीबद्ध अपराध 333/12 धारा 376 , 506 भावदि में न्यायालय द्वारा 19 फरवरी 2013 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह वर्तमान में जमानत पर है वही अन्य आरोपी अखलेश के विरुद्ध भी लड़ाई झगड़े के अपराध थाना में पंजीबद्ध है इस कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक व आरक्षको का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment