पुलिस आपकी मित्र हैं,निर्भिक होकर पुलिस की सहायता करे एसडीओपी -कुलवंत सिंह


टोककला । पुलिस आपकी मित्र है निर्भिक होकर पुलिस की सहायता करेे, क्षैत्र में कही भी अपराध हो तुरंत पुलिस को सूचना करे आपके सहयोग से पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी। यह बात ग्राम चिडा़वद में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रखे गये जनसवांद कार्यक्रम में एसडीओपी कुलवंत सिंह ने ग्रामीणों की बीच कही। पुलिस ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और निराकरण किया। अधिकारियो के सामने ग्रामीणों ने बेबाकी से अपनी बात रखी इस अवसर पर टीआई सुनील यादव, सरपंच रूस्तम सिंह पटेल,     चौकी प्रभारी पवन कुमार कुमरे, विक्रम पटेल, बाबूलाल दूधवाले, भगवान चक्की शंकर मास्टर, भोपाल पटेल, किशोर पटेल, आदी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग