पूण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण
रोहित सोलंकी
टोककला।शा. मा.वि. सिन्दनी वि. खं.टोंक खुर्द देवास के प्रधान अध्यापक शिव नारायणसिंह मौर्य ने अपने गृह ग्राम पाड़ियादेह खातेगांव कि शा.प्राथमिक एवं शास. माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 80 बालिकाओं को राजकुमारी मौर्य कि प्रथम पुण्य तिथी पर गणवेश वितरण किया गणवेश वितरण विधायक श्री आशीष शर्मा, विरेंद्र राजावत नरेन्द्रसिंह राजावत एवं मौर्य के ज्येष्ट भ्राता ठा. गोविन्दनारायणसिं मौर्य द्वारा किया गया। आभार संस्था प्रधान जितेन्द्र सिंह शेखावत ने माना।
Comments
Post a Comment