पनडुब्बी मोटर सहित विधुत तार चोरी
रोहित सोलंकी
------------------------------------------------------------------------
टोककला। टोककला में टोक खुर्द रोड़ पर शुक्रवार रात टोक खुर्द रोड़ पर किसान ईश्वर लाल चौधरी की रोड़ किनारे तालाब है। खेत में पलेवा करने के लिए तालाब में पनडुब्बी थी। रात को अज्ञात चोर तालाब में से पनडुब्बी, विधुत तार, सहित स्टार्टर चोरी कर ले गये। ईश्वर लाल चौधरी के अनुसार लगभग पन्द्रह हजार का सामान चोरी हो गया। इश्वरलाल ने बताया कि इस तालाब से पिछले वर्षों में तीसरबार सिचाई सामान चोरी हुआ परंतु अब तक किसी भी चोरी के मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। गौरतलब है कि पिछले एका पखवाड़े से क्षैत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही।
Comments
Post a Comment