नगर निगम ने बस स्टेण्ड पर चालू शौचालय को किया बंद, नेशनल यूनिटी ग्रुप ने की शीघ्र शौचालय चालू करने की मांग
देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर 1 पर लाने के लिए जोर-शोर से साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए बस स्टेण्ड की भी कायाकल्प कर दिया है। चहुंओर साफ-सफाई के साथ दीवारो पर रंगरोगन कर आकर्षक चित्रकला बनाई गई। एक ओर तो नगर निगम स्वच्छता में कोई कमी नही छोड़ रहा है। लेकिन वही एक ओर बस स्टेण्ड में स्थित पुरूष शौचालय को पतरे से बंद कर दिया है। जिसके कारण यात्री एवं व्यापारियो को शौच करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पास के शौचालय पर भीड़ जमा हो रही है। नेशनल यूनिटी ग्रुप संस्थापक एवं समाजसेवी अनिलसिंह ठाकुर ने इस संबंध में निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए शौचालय को बंद किया गया है। अभी हमारे पास इस शौचालय के मरम्मतिकरण का बजट नही है, जैसे ही बजट आएगा वैसे ही इसे पुन: चालू कर दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि निगम द्वारा करोड़ो रूपए खर्च कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न जगहो पर शौचालयो का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बस स्टेण्ड जैसे व्यवस्ततम क्षेत्र में जो शौचालय चालू है उस पर पतरे का सेड लगाकर बंद कर दिया गया। श्री ठाकुर ने आयुक्त, महापौर सहित संबंधित जवाबदारो से शीघ्र ही शौचालय चालू कराने की मांग की है। एक सप्ताह में शौचालय चालू नही किया गया तो इसकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ को सीधे पत्र लिखकर की जाएगी।
Comments
Post a Comment