-मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक हो रही अवैध वसूली

कृषि उपज मंडी में व्याप्त समस्याओ से मंडी सचिव को अवगत कराया

देवास। युवा किसान संगठन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को देवास कृषि उपज मंडी सचिव ओपी शर्मा से मिला और उनको मंडी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। संगठन ने श्री शर्मा को बताया कि सब्जी मंडी में कचरे की भयावह स्थिति है। सफाई का स्तर देखकर लगता है कि बरसों से सफाई नहीं हुई है। मंडी में सफाई के नाम पर लोगों से दादागिरी पूर्वक अवैध वसूली की जा रही है, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। मंडी प्रांगण में जो शौचालय हैं उनमें ताले लगे हुए हैं। लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है। युवा किसान संगठन ने सचिव से उपरोक्त सभी समस्याओ पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने के लिए कहा अन्यथा युवा किसान संगठन द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदेही मंडी सचिव व जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में युवा किसान संगठन से रविंद्र चौधरी, पंकज, पार्षद आनंद चौधरी, राधेश्याम वैष्णव, घनश्याम चौधरी, राहुल चौधरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में