लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक सम्पन्न, प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत





देवास। लोकतांत्रिक जनता दल के पदाधिकारियो की एक आवश्यक बैठक स्थानीय सर्किट हाऊस में वरिष्ठ समाजवादी विचारक लोहियावादी नेता श्री मन्नुलाल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीपसिंह ने दल के पदाधिकारियो को संबोंधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे अहम मुद्दे पर पलायन की ओर अग्रसर है। मप्र में गांधी, लोहिया, जयप्रकाश के समाजवादी विचार को आगे बढ़ाकर पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जन आंदोलन को खड़ा करने मेंं भुमिका निभाए। बैठक में उपस्थित पार्टी के प्रदेश महासचिव स्वरूप नायक ने कहा कि आंदोलन और चुनाव के माध्यम से ही हम पुन: जनता के बीच में जायेंगे। बैठक को पार्टी के महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी, सरदार महेन्द्रसिंह पंजाबी, जाकीर मौलाना शेख, सूर्यदेवसिंह, समाजवादी विचारक विजय गुप्ते, इंद्रसेनराव निमोणकर, अफजल शेख, राकेश मण्डलोई आदि ने भी संबोंधित किया। इस अवसर पर इकबाल मंसूरी, सरदारसिंह ठाकुर, सुनील राठौड़, एसपीएस ठाकुर, सूरज द्विवेदी, अजमद कुरैशी सहित बड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक पश्चात पार्टी के समस्त पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी एवं शहर काजी सलीम सलीमुद्दीन फारुखी के निधन एवं वरिष्ठ पत्रकार मंशाराम मालवीय के पुण्य स्मरण पर दो मिनिट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित किए। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में