खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत मंत्री से मिला प्रतिनिधि मण्डल
देवास। खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल से उनके निवास पर पंचायत सचिव संगठन का प्रतिनिधिमंडल दिनेश शर्मा के साथ राज्यकर्मचारी संगठन प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्रसिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जोशी की उपस्थिति में मिला। मंत्री श्री पटेल को खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं पेंडिंग अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों मे ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ये सर्वे सरकार के लिये अहितकर रहेगा। साथ ही यदि उक्त सर्वे पंचायत सचिवों से कराया जाता है, तो पंचायत सचिवों को भी सर्वे के दौरान एवम बाद में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, वाद-विवाद एवम अनर्गल आरोपों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस सर्वे में लगभग 50 प्रतिशत नाम कट जाएंगे। माननीय मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने का आश्वासन दिया। विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को नोटशीट लिखने के लिए अपने निज सहायक तुरंत निर्देशित किया। मंत्री जी ने कहा कि जब तक शासन स्तर से कोई निर्देश जारी नही हो जाता तब तक आप लोग काम करते रहें। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्यमंत्री के ओएसडी आर.के. मिगलानी से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले में चर्चा की एवम वर्तमान समय मे सर्वे से सरकार को अनावश्यक आक्रोश का सामना करने एवम पंचायत सचिवो की समस्यायों से अवगत कराया है। श्री मिगलानी ने संगठन के ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। एक तरफ सरकार अनुकंपा नियुक्ति के मामलों में गंभीर है, सामान्य प्रशासन विभाग लगातार पत्र जारी कर रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायतों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण धूल खा रहे है। अनावश्यक कारणों से एवं लापरवाही के कारण अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं। सीमांकन के बाद सभी जिलों में पंचायतो की संख्या बढ़ रही है। इन पंचायतों में पंचायत सचिवों की भर्ती की जाएगी। अतएव सीधी भर्ती ना करके अनुकंपा नियुक्ति के पेंडिंग प्रकरणों को प्राथमिकता क्रम में लेकर अथवा बोनस अंक देकर नियुक्ति दी जाए। इससे पंचायत सचिव की भर्ती भी हो जाएगी और अनुकंपा नियुक्ति से वंचितो को नियुक्ति भी मिल जाएगी इस पर पंचायत मंत्री माननीय कमलेश्वर पटेल जी अपनी ओर से प्रस्ताव विभाग को भेजने का आश्वासन दिया है। संगठन की अगली बैठक 5 दिसम्बर को होना तय हुई है। सभी पदाधिकारी तैयार रहें एवम जितेंद्र सिंह राजपूत जी के पुरानी पेंशन बहाली संगठन में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए भी तैयार है।
Comments
Post a Comment