कराते प्रतियोगिता का समापन


देवास। जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता  23 नवम्बर को जे .आर एकेडमी में संपन्न हुई। जिसमें देवास जिले के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था  और मेडल भी जीते । खिलाडियों की ऊर्जा  बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र सिंह बेस , राजेंद्र बेस, रेखा वर्मा एवं जे.आर स्कूल के डायरेक्टर सर लखन जावरिया, निर्देशक संजय जाजोदिया, प्रिंसिपल सीमा सक्सेना उपस्थित थे । कार्यक्रम की रूपरेखा एशियन कराते फेडरेशन के जज प्रवीण ढोबले सर ने बनाई । प्रतियोगिता में संस्था महात्मा के सहज सरकार सर, समर्थन आभा फाउंडेशन ,कृष्णा एकेडमी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक शिव  प्रजापत  ,प्रिंस सरोनिया कपिल व्यास, स्वाति  शिंदे ,शुभम  कुशवाहा  ,आनंद राठौर,  नकुल गुर्जर ,दीपक मालवीय, नवीन मालवीय थे। बच्चों के लिए सही निर्णय लेने के लिए निर्णायक इंदौर के आए । उक्त जानकारी कराते कोच विवेक बंजारे ने दी। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग