कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं 

देवास। कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं जब देवास शहर के युवा कवि और शायर देव निरंजन ने ये पंक्तियाँ पढ़ी तो महफिल ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया। आयोजन था गंगो जमनी साहित्यिक संस्था परवाजे कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त का। जो जोया नगर में संस्था के सदर जनाब मोईन खान मोईन के घर आयोजित की गई। नशिस्त की शुरुआत शायर मोईन खान मोईन ने नाते पाक से की और कवि सुरेन्द्र सिंह हमसफऱ ने माँ सरस्वती की वंदना कर शब्द सुमन प्रस्तुत किये। युवा शायर जनाब राजेश राज ने अपनी मखमली तरन्नुम में दिल का हाल बयाँ करते हुए कहा की - खुशबुओं की तिजारत भी होने लगी कागजी फूल भोरों को भाने लगे, टहनियाँ काट डाली हरे पेड़ की छोड़ कर गाँव पंछी भी जाने लगे। उर्दू के आलिम और वरिष्ठ शायर जनाब विक्रम सिंह गोहिल ने गंगो जमनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए कहा- तमाम उम्र सफर रहा चला न गया, तेरी ही गली तलक ये सिलसिला न गया। थे हिंद के लोग आपकी वफा पे फि़दा, जहन से कभी हमारे कर्बला न गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मोजूद जनाब राधेश्याम पंचाल ने कहा- प्रीतम को पाती लिखने को, तेरे आने कि महक से प्राण मेरे खो गए हैं। शिरी जुबां के शायर और दिलकश तरन्नुम के मालिक जनाब मोईन खान मोईन ने कहा- वफा हमने भी इतने सलीके से निभाई, हमें रुसवाइयों से बधाई मिल रही है। युवा शायर जनाब जय प्रकाश जय ने अपने नायाब खय़ाल पेश करते हुए कहा- मेरी सूरत में वो सीरत के निशाँ ढूंढता है, दिल की रंगत है कहीं और कहाँ ढूंढता है। शायर रणजीत राही ने गम की तस्वीर अपने लफ्ज़़ों से बनाते हुए कहा - दास्ताँ दुनिया से फिर मुश्किल छुपानी हो गई, राज ऐ दिल यूँ खुल के आया आँख पानी हो गई। युवा शायर फुरकान खान ने अपने अलग अंदाज़ और लहजे में कहा - शबे तन्हाई गुजरने से रही , क्यूँ समझते नहीं पागल आसूं। कवि सुरेन्द्र सिंह हमसफऱ ने कहा - परमेश्वर का कभी प्यार नहीं भूलूं , रहूँ कहीं भी अपनी जमात नहीं भूलूं। इकबाल मोदी ने कहा - इस जहाँ को गुलशन नहीं बना सके लेकिन , कांटे हटा दिए हम जिस डगर से निकले। देर रात तक चली काव्यगोष्ठी में कई श्रोताओं ने शायरी और कविताओ का भरपूर आनंद लिया। काव्यगोष्ठी का सञ्चालन जय प्रकाश जय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में शायर मोईन खान मोईन ने सभी शायरों और कवियों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी संस्था के नायब सदर देव निरंजन द्वारा दी गई। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !