जिला स्तरीय गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में 27 एवं 28 नवम्बर को बालिका वर्ग में गुरूनानक देवजी प्रांतीय ओलंपिक खेल केे अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे। उक्त योजना की जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास रूचि शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर गुरूनानक देव जी प्रांतीय खेलों का आयोजन 27 नवम्बर को बालक वर्ग एवं 28 नवम्बर को बालिका वर्ग में प्रतियोगिता होगी। 28 नवम्बर को बालिकाा वर्ग की प्रतियोगिता श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में प्रात: 10 बजे प्रारंभ होगी। खेल प्रतियोगिता में 6 विकासखण्ड के लगभग 700 खिलाडी एवं आफिशियल भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबाल, हॉकी, व्हालीवाल, बास्केटबाल, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, टेबल टेनिस, बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित टीम को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन में भाग लेगी।
Comments
Post a Comment