जयप्रकाश नगर (ढांचा भवन) मे रोड़ निर्माण को लेकर पार्षद ने पहले ही दे दी थी निगम घेराव की चेतावनी




 

देवास। जयप्रकाश नगर (ढांचा भवन) मे सीसी रोड़ निर्माण की मांग को लेकर वार्ड पार्षद वंदना पाण्डे द्वारा जनता के साथ मिलकर निगम का घेराव किए जाने की चेतावनी पहले ही पत्र लिखकर दे दी गई थी, लेकिन राजनीति द्वेषता के कारण कुछ लोगो द्वारा पहले ही निगम का घेराव कर दिया गया। पार्षद श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि जय प्रकाश नगर के मुख्य मार्ग का कार्य आदेश रोहित हाड़ा नामक ठेकेदार द्वारा विधानसभा चुनाव पूर्व प्राप्त कर लिया गया है व ठेकेदार द्वारा मार्ग की खुदाई भी कर दी गई, किन्तु मार्ग का निर्माण नही हुआ। रहवासियो को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिस सम्बन्ध मे पूर्व मे ही मैंने आंचार संहिता समाप्त होते ही 27 मई 2019 को ही पत्र लिख कार्य करवाने हेतु निवेदन किया गया एवं दिनांक 31/5/2019 को आयुक्त के नामे चेतावनी पत्र देकर 10 दिन का समय देते हुए आगामी दिनांक 14 जून को निगम घेराव व धरने की चेतावनी दी थी। जिस पर आयुक्त ने कार्य शीघ्र शुरू किये जाने का आश्वाशन दिया। यदि तय सीमा में कार्य शुरू नही किया जाता है तो हमारे द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा। पार्षद श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि राजनीतिक द्वेषता के कारण आम जनता को गुमराह कर हमारे द्वारा तय तिथि के पहले ही मंगलवार को निगम का घेराव कर लिया गया।

 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में