गुरू एवं माता-पिता के चरणो में स्वर्ग है- श्री मुकुंद मुनी
देवास। गुरू एवं माता-पिता के चरणो में ही स्वर्ग है। यह बात आचार्य चेतना पीठम आश्रम के आचार्य श्री मुकुंद मुनि ने एक सादगी समारोह में माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा उनके सम्मान समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि आज मालवांचल में माँ तुलजा भवानी-माँ चामुण्डा की असीम कृपा भगवान जटाशंकर महादेव की मोहिनी कृपा से पूरे भारत में आज जो बागली आश्रम से ब्राह्मणो के बच्चे वेद पाठो से निपूर्ण होकर आचार्य के पदो पर रहकर वेद पाठशालाओ में अपनी सेवाएं दे रहे है। मुझे मेरे गुरू एवं माता-पिता पर गर्व है आज मंदिरो एवं पूजनो के लिए पुजारियो की कमी आ रही है। हर घर से एक बालक को कर्मकांड के लिए तैयार किया जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment