एशियाई रिकार्ड बनाने निकले सायकल यात्रा के छात्रों ने देवास में खिलाडियों से पाल्यूशन फ्री इंडिया के लिए किया अनुरोध


देवास। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास रूचि शर्मा ने बताया कि 25 नवम्बर को भोपाल से देवास आए छात्रों का खिलाडियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर छात्रों ने अपने अनुभव बताए तथा उनसे पूछे प्रश्रों के जवाब दिए। उन्होंनेे कहा कि इंडिया को प्रदूषण मुक्त करना एवं पोलिथिन आदि का उपयोग न करें, कपडे के बैग का तथा सायकल का अधिक सेे अधिक उपयोग करना बताया जिससे वायु प्रदूषण कम हो, सायकल यात्रा के माध्यम से भारत व एशिया का रिकार्ड बनाने आर.एस. गु्रप नैनीताल, उत्तराखंड के तीन छात्र द्वारा सायकल सेे 15000 किमी की यात्रा 120 दिन में पूरी की जाएगी। इस यात्रा के दौरान वह 28 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर जाएंगे। इस यात्रा का उद्देश्य सेव अर्थ मेक इट पाल्यूशन फ्री रखा गया है।
छात्रों को रन 2 लाईफ संस्था द्वारा उद्देश्य के लिये सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यात्रा ने देवास में रात्रि विश्राम पश्चात 26 नवम्बर को प्रात: 5 बजे धार के लिये प्रस्थान किया।


 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में