एनसीसी दिवस पर रक्तदान व रक्त परीक्षण शिविर आयोजित, विद्यार्थियो ने लिया भाग
देवास। युवाओ में रक्तदान करने की भावना बड़े, क्योकि रक्त का कोई भी पर्याय नहीं होता है। रक्त की पूर्ति सिर्फ रक्त कर सकता है। एनसीसी दिवस के उपलक्ष में मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थानीय शासकीय कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय व नवीन विज्ञान महाविद्यालय में रक्तदान व रक्त परीक्षण का शिविर आयोजित किया गया। संस्था सदस्य भीमसिंह ठाकुर ने बताया की शिविर में महाविद्यालय विद्यार्थी, विशेष रुप से छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। साथ ही संकल्प लिया कि जाति, धर्म, समाज से ऊपर उठकर कभी भी किसी को रक्त की जरूरत पढऩे पर हम निस्वार्थ भाव से रक्तदान करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारीक, राष्ट्रीय सचिव यूथ कांग्रेस मनीष चौधरी, प्राचार्य एस.एल. वरे, प्रोफेसर एस.एस राणा, प्रो.आर.के. मराठा, एमजी हॉस्पिटल डॉक्टर्स व सहयोगी उपस्थित थे। संचालन प्रो. संजय घाडग़े ने किया व आभार प्रो. संजय बारोनिया माना।
Comments
Post a Comment