एआईयूटीयूसी का जिला सम्मेलन संपन्न
32 सदस्यों की कार्यकारिणी सहित हिमांशु श्रीवास्तव को चुना गया जिला अध्यक्ष
देवास। ऑल इंडिया यूनाइटेड स्टेट यूनियन सेंटर का जिला सम्मेलन देवास के मंडी धर्मशाला में संपन्न हुआ जिसमें 32 सदस्यों की परिषद के साथ हिमांशु श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष और सुनील सिंह डोडिया को जिला सचिव चुना गया अनोखी लाल परमार सुरेश चौधरी उपाध्यक्ष कमल कुमावत व ओम प्रकाश अहिरवार सह सचिव पद पर निर्वाचित हुए।
जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संगठन के राज्य सचिव कॉमरेड सुनील गोपाल ने कहा कि भारत में तमाम यूनियनों ने श्रमिकों को केवल कुछ बोनस और वेतन की लड़ाई में उलझा कर रख दिया जबकि ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर श्रमिकों को उनके बोनस वेतन की लड़ाई के साथ-साथ तमाम पूंजीवादी रुझानों के खिलाफ एक सांस्कृतिक लड़ाई को भी नेतृत्व दे रहा है इसलिए आज जहां तमाम यूनियनों के नेता बिकते नजर आ रहे हैं ऐसे में एआईयूटीयूसी के नेता नए चरित्र के साथ ईमानदार मजदूर आंदोलन को संचालित कर रहे हैं। मजदूर वर्ग की लड़ाई में मजदूर वर्ग की संस्कृति के बिना आंदोलन को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सकता। सम्मेलन को राज्य समिति के वरिष्ठ सदस्य लोकेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आमदनी घटाने और खर्च बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नए नए कानून लेकर आ रही ही हैं। केंद्र की भाजपा सरकार हो या राज्य की कांग्रेस सरकार या अन्य किसी पार्टी की सरकार आजादी के बाद से तमाम सरकारों ने देश में केवल और केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए ही नीतियां बनाई है इसलिए आज आम जनता के खून पसीने की कमाई से तैयार बीएसएनएल बैंक रेलवे जैसे सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है जिसके खिलाफ एक जोरदार आंदोलन की जरूरत है और यह आंदोलन हमारा संगठन एकत्रित करने का प्रयास कर रहा है जिसमें संभवत हम और आप सभी सफल होंगे। आज देश की मुख्य समस्या हिंदू मुसलमान की नहीं बल्कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजी करण की है जिसके खिलाफ आंदोलन वक्त की पुकार इसमें सभी श्रमिकों को अपना योगदान देना चाहिए। जिला सम्मेलन में अध्यक्षीय उद्बोधन रखते हुए ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जेसी बरई ने कहा कि प्रदेश भर में ईमानदार मजदूर आंदोलन का नाम एआईयूटीयूसी के साथ जुड़ा हुआ है तमाम ऐतिहासिक आंदोलन हमने किए हैं और नई समिति इसी ऐतिहासिक आंदोलन की कड़ी को और आगे बढ़ाएगी। पूंजीवाद विरोधी समाजवादी क्रांति के अंतिम लक्ष्य तक मजदूर वर्ग की संस्कृति से तैयार होकर एक क्रांतिकारी समय व्यस्त था 1 दिन इस देश से तमाम शोषण को समाप्त कर देगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव ने सम्मेलन में उपस्थित तमाम मजदूर प्रतिनिधियों से 12 जनवरी को देवास की अग्रवाल धर्मशाला में होने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
Comments
Post a Comment