डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष केे उपलक्ष्य में संस्कार भारती ने किया आयोजन, कला संगम प्रबोधन में दिखी सांस्कृतिक समृद्धता की झलक


देवास। संस्कार भारती द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष 2019-20 के अंतर्गत अविश्रांत सांस्कृतिक साधक की स्मृति में शनिवार को कला संगम प्रबोधन का आयेाजन किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर में शाम 5 बजे आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक विकास गिरी एवं प्रकाश पंवार ने बताया कि वरिष्ठ कलाकार गोपाल पवार, डॉ. रमेशचंद्र सोनी, रमेश आनंद, हुसैन शेख, फोटोग्राफर कैलाश सोनी, डॉक्टर एम व्ही भाले, जीवन सिंह ठाकुर, अशोक जाधव, शंकरगिरी गोस्वामी, देवकृष्ण व्यास ने मुख्य द्वार से लेकर सभागृह व अंदर तक कविता सिसोदिया एवं साथियों द्वारा बनाई आकर्षक कलात्मक रंगोली के साथ दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। चित्र एवं मूर्ति प्रदर्शनी में देवास के देश के जाने माने सुप्रसिद्ध वरिष्ठ स्थापित तथा नवोदित कलाकारों ने समरसता के साथ वाकणकर  के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ लगभग 80 कलाकारों ने अपने दो दो चित्र मूर्ति प्रदर्शनी में रखी।
कला संगम, प्रबोधन का शुभारंभ शाम 6 बजे हुआ। इसकेे अंतर्गत विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति हुई। शुरूआत में नन्हीं बालिका तनिष्का ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसकेे बाद घुंघरू नृत्य एकेेडमी की बालिकाओं ने संस्कार भारती के गीत पर शास्त्रीय नृत्य किया।  जगदीश बारोड, भरत बारोड ने सारंगी वादन किया।  विशाल विश्वकर्मा ने सितार वादन किया ललित आयचित एवं साथियों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। पलक मेहता, राहुल सक्षम ने कविता पाठ किया। मुख्य वक्ता मध्यक्षेत्र संस्कार भारती के संगठन मंत्री प्रमोद झा थे। अध्यक्षता विकास सिंह (मुख्य अधिकारी वित्त एवं लेखा बीएनपी) ने की। अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे। सांस्कृतिक आयोजन के बाद मुख्य वक्ता प्रमोद झा का उद्बोधन हुआ। उन्होंने श्री वाकणकर के जीवन वृत्य को वर्णित किया। सांस्कृतिक विरासत पर उद्बोधन दिया।   कार्यक्रम में माधवानंद दुबे, रोहित सोनी, डॉक्टर रंगभरी काशिव, कल्पना नाग, अरविंद त्रिवेदी, अमित जैन, सुमित जोशी, मनोरमा सोलंकी, मिलिंद जाधव, आत्मिक कानूनगो, रवि जायसवाल, पुनीत शर्मा, नमन व्यास आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में अतिथि तथा आयोजक परिवार ने सभी कलाकारों का सत्कार सम्मान किया । वंदे मातरम प्रवीण वर्मा ने गाया, संचालन पियुषा आशापुरे ने किया तथा आभार विकास गिरी ने माना।  


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !