डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने मनाया संविधान दिवस
देवास। डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने शा. उ. मा.वि आगरोद में संविधान दिवस मनाया । इस अवसर पर बच्चो को संविधान के बारे में जानकारी दी गयी उन्हें मौलिक अधिकारों के बारे में बताया गया। संघ द्वारा स्टाफ को बाबा साहब की संविधान देते हुवे तस्वीर भेट की । इसी प्रकार विजयागंज मंडी थाना में भी बाबा साहब की तस्वीर भेट की । इस अवसर पर थाना प्रभारी सोनिया धाकरे ,रामकृष्ण शर्मा,विनीता हनोतिया पूरा स्टाफ व डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के विधानसभा अध्यक्ष राकेश राठौड़ ,देवराम गेहलोद ,राजेश बंजारिया , जागेश्वर परमार, रवि चौहान, प्रभु मालवीय ,कमल मकवाना ,महेश जाटव ,धर्मेन्द्र सोलंकी ,दिपक चौहान,मेहरबान मकवाना आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment