दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए आयोजित




देवास। विश्व दिव्यांगिता दिवस के उपलक्ष्य में 29 नवम्बर 2019 को विकासखंड स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र देवास की और से किया गया। शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओ का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दिनेश चौधरी एवं माध्यमिक विद्यालय 3 के प्रधानाध्यपक  सुरेश ठाकुर द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर किया गया। विकासखंड की विभिन्न शालाओं से कक्षा 1 से 12 तक अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांग विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। जिसमे देवास ब्लाक के लगभग 78 दिव्यांग बच्चो ने भाग लिया। प्रायमरी एवं मिडिल स्तर की प्रतियोगिताएॅ अलग अलग कराई गई। सर्वप्रथम दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ श्रवण बाधित बालको की दौड़ से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने झण्डा दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। तत्पश्चात सभी दिव्यांग बालक-बालिकाओ हेतु पृथक-पृथक दौड़, गोला फेक, गायन, वादन, चित्रकला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। भिन्न-भिन्न दिव्यांग बच्चो ने दिव्यांगता के अनुसार प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिसमें बच्चो ने अपनी प्रतिभा एवं उत्साह का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता खेल प्रशिक्षक विजय वर्मा, निसार खान, विजय चौधरी, अरूण मिश्रा, सरिता मालवीय द्वारा सम्पन्न कराई गई। जिसमे बच्चो ने पूरे उत्साह के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास किया। चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चो ने चित्र के माध्यम से अपनी कला एवं भावनाओ को खुबसूरती से प्रदर्शित किया। गायन एवं वादन प्रतियोगिता में दृष्टि बाधित एवं मानसिक दिव्यांग बच्चो ने नृत्य प्रतियोगिता एवं गायन में सुंदर प्रस्तुति दी। आज की प्रतियोगिता में जो बच्चे अव्वल रहे एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ में चयनित हुए है वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 3 दिसंबर विश्व दिव्यांगता दिवस पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी बच्चो एवं पालको को दी गई। कार्यक्रम में आए समस्त बच्चो, शिक्षक एवं पालको हेतु भोजन व्यवस्था कार्यक्रम स्थल में रखी गई। कार्यक्रम के अंत में पुरूस्कार वितरण हुआ। जिसमें सभी बच्चो को मुख्य अतिथि देवास बीआरसी दिनेश चौधरी द्वारा पुरूस्कार दिए गए। श्री चौधरी ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा एवं खेल व पढ़ाई के माध्यम से उज्जवल भविष्य की कामना की। विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेकर एवं पुरूस्कार प्राप्त कर बच्चे काफी प्रफुल्लित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से जनपद शिक्षा केन्द्र से बीएसई गिरीश चौरे, सुरेश आचार्य, सारिका किनकर, सहज सरकार, सुमित्रा परमार, वर्षा नेगी, भारती चौहान एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त जन शिक्षक शामिल होकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओ में सहयोग दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो से आए हुए अभिभावक भी पूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। संचालन सुरेश ठाकुर ने किया एवं आभार एमआरसी भारती चौहान ने माना। 

 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में